कांग्रेसियों का प्रयास लाया रंग,17 साल से न्याय की गुहार लगा रही तारावती को उम्मीद जगी।

कांग्रेसियों का प्रयास लाया रंग,17 साल से न्याय की गुहार लगा रही तारावती को उम्मीद जगी।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

दुद्धी।आज शनिवार जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की चार सदस्यीय टीम गत सत्रह सालों से मुआवजा पाने की आस लगाए विधवा महिला तारावती देवी पत्नी स्वर्गीय रामलोचन तिवारी निवासी धरतीडाड़ सेंदूर के घर पहुंच कर 2003 में पावरग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा पारेषंण लाइन ले जाने से प्रभावित होने वाली जमीन मकान एवं अन्य नुकसान की भरपाई करने के लिए नया मुल्यांकन करने प्रातः दस बजे पहुंच गई ।

विधवा के घर पहुंच कर सबसे पहले जेई अजय मौर्या और के.सी. सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य श्री वीके मिश्रा जी से उनके दूरभाष नंबर पर अपना-अपना परिचय देते हुए बताया कि हम लोग जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार तारावती देवी जी का पारेषंण लाइन से प्रभावित होने वाली जमीन और मकान के नुकसान का बैल्युएशन करने आए हैं जिस पर श्री मिश्रा जी ने तारावती देवी को अपनी स्वीकृति देने को कहा गया।
अस्वस्थ होते हुए तारावती ने अपनी सहमति व्यक्त किया तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता,सहायक अभियंता एवं अन्य दो बेलदारों ने दो घंटे नाप जोख कर सारे आंकड़े इकट्ठा करते रहे उसके बाद सहायक अभियंता केसी सिंह ने तारावती देवी से कहा कि माताजी हम अपनी जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द जिलाधिकारी महोदय की टेबल पर रख देंगे ताकि जल्द से जल्द आपके साथ न्याय हो सके । इसके पूर्व भी पांच मार्च को भी सुबह-सुबह महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऊषा रानी जी ने वीके मिश्रा जी फोन पर तारावती देवी का हाल-चाल जानने व न्याय मिलने के बावत बात जानकारी हासिल करते हुए श्री मिश्रा जी से कहा कि यदि न्याय मिलने में देरी महसूस हो तो सीधे अगले सोमवार को आप तारावती जी को लेकर मेरे कार्यालय लखनऊ आकर मिलिए ताकि मैं सभी संबंधितों से न्याय में देरी की जांच-पड़ताल करते हुए उनसे बातचीत के उपरांत उनकी जवाबदेही सुनिश्चित कर सकूं।
बताते चलें कि मुआवजा पाने के लिए गत सत्रह सालों से प्रयासरत इस अनाथ महिला की लड़ाई में धार तब आया जब पच्चीस दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य वीके सिंह की अगुआई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एक कार्यक्रम के दौरान धरतीडांड़ पहुंचा जहां विधवा तारा देवी ने अपने समस्त पत्र जातों को दिखाते हुए श्री मिश्रा से फफक-फफक रो पड़ी और जबसे श्री मिश्रा ने मीडिया, सोशल मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और स्थानीय शासन प्रशासन विधायक सांसद महिला आयोग आदि लोगों संस्थाओं को हिलाने ढुलाने एवं झकझोरने लगे तभी से यह लड़ाई दिनों दिन परवान चढ़ने लगी। और अब जाकर ग्रामीणों खासकर ग्राम पंचायत धरतीडांड़ सेंदूर के प्रधान श्यामलाल जायसवाल, पूर्व प्रधान शिवकुमार सिंह सहित ज्यादातर लोगों को यह विश्वास होने लगा है कि माननीय वीके मिश्रा जी मेहनत रंग लाई है और अब तो तारावती देवी भी कहती हैं कि जबसे हमने श्रीमती प्रियंका गांधी जी को पत्र लिखकर भेजा है तभी से मिश्रा जी हर संभव सहायता कर रहे हैं। तारावती आगे कहती हैं कि मिश्रा जी का,सबसे ज्यादा मीडिया प्लेटफार्मों का, विधायक,जिलाधिकारी सहित महिला आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आज भी मुझे न्याय मिल जाता है तो मैं आजीवन दुआएं देती रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *