राम कथा में धर्म, राष्ट्र एवं संस्कृति की रक्षा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता कैकेई के त्याग को सुन भावुक हुए भक्तगण ” राष्ट्र धर्म से ऊपर कुछ भी नहीं “

राम कथा में धर्म, राष्ट्र एवं संस्कृति की रक्षा के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और माता कैकेई के त्याग को सुन भावुक हुए भक्तगण राष्ट्र धर्म से ऊपर कुछ भी नहीं

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

प्राचीन हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 8 दुद्धी सोनभद्र में चल रहे चार दिवसीय श्री राम कथा मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माता कैकेई के राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए किए गए त्याग और बलिदान को सुनकर भक्तगण भावुक हो गए, अमृत वचनों की वर्षा से आसपास का वातावरण से मानो लोग जैसे अभीसिंचित हो गए, धर्म शास्त्रों में धर्म संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए महापुरुषों द्वारा किए गए त्याग का भी वर्णन किया गया, दिनांक 5 से 8 तक राम कथा का श्रवण भक्तगण 6:00 से रात्रि 9:00 तक सुना जा सकता है,

राष्ट्रसंत राजर्षि गंगेय हंस महाराज द्वारा बड़े ही सरल और सहज तरीके से कथा सुनाया जा रहा महिलाओं द्वारा भी भारी संख्या में कथा सुनते हुए देखा गया, कथा के श्रवण से व्यक्ति अपने आचरण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माता कैकेई के मूल्यों को आत्मसात करें जिससे नैतिक मूल्यों के पतन को रोका जा सके, हमारी संस्कृति सर्वे भवंतू सुखिना:, की रही है परंतु धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए ! कथा श्रवण में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *