पुलिस ने तीन चोरी के मामलों का किया खुलासा ,बाइक सहित लगभग 60 हजार किया बरामद।

पुलिस ने तीन चोरी के मामलों का किया खुलासा ,बाइक सहित लगभग 60 हजार किया बरामद।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

दुद्धी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध नियंत्रण चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने अलग अलग तीन चोरी के मामलों का आज खुलासा किया जिसमें एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल ,59,550 रुपया ,एक अदद पायल और दो बिछिया बरामद किया।पकड़े गए चोरों में क़स्बे के 12 से 17 साल के तीन छोटे बच्चे है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वारदातों को लगातार चोरी की घटनाओं की वारदात होने से पुलिस चौकन्नी थी।पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
उन्होंने बताया कि क़स्बे में एक बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत था जिसमें टीवीएस स्पोर्ट बाइक UP64 AF7750 चोरों के निशानदेही पर कनहर नदी के बालू को खनकर बरामद किया गया।वहीं महा शिवरात्रि के दिन दहाड़े मोमोज विक्रेता राजकुमार तामाङ पुत्र प्रेमबहादुर तामाङ निवासी नीलकंठ धादिड़ ( नेपाल) के कमरे से ताला तोड़कर 1 लाख रुपये की चोरी हुई थी जिसमें मामला पंजीकृत था जिसमें 59550 रुपये तीनों बाल चोरों के पास से बरामद किया गया।वहीं डाला छठ पर्व के दिन 2/09/19 को छात्रनेता राहुल कुमार पुत्र संजय कुमार के घर से 2 हजार नकद सहित एक जोड़ी पायल व दो अदद बिछिया अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था ।मामले में कोतवाली में मामला पंजीकृत था जिसमें एक जोड़ी पायल और दो अदद बिछिया बरामद किया गया।पकड़े गए चोरों में रोक्सवेल साइमन विलियम उर्फ़ रॉकी उम्र 17 वर्ष पुत्र डेविड विलियम निवासी वार्ड नं 5 , सूरज सोनी पुत्र विनोद सोनी निवासी वार्ड नं 8 , सूरज जायसवाल पुत्र संतोष जायवाल निवासी वार्ड नं 8 महावीर मोहाल थाना दुद्धी सोनभद्र है।जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।तीनो को आज स्टेशन रोड स्थित गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में उपनिरीक्षक लालबहादुर, कांस्टेबल राजीव मौर्य , कांस्टेबल प्रेमचंद्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *