गुंडई पर उतरा कोटेदार गरीबों के हक डकार रहा हैं अंगूठा लगवाने का लेता दस रुपए

गुंडई पर उतरा कोटेदार गरीबों के हक डकार रहा हैं अंगूठा लगवाने का लेता दस रुपए

उन्नाव, कोटेदार अंगूठा लगवाई लेते हैं दस रुपए,राशन में भी करते घटतौली खबरों में हम बात करते हैं जनपद उन्नाव गंज मुरादाबाद बांगरमऊ की गंज मुरादाबाद भरोसे ग्रामसभा कुसराजपुर और ग्राम नोनारी में कोटेदार की दबंगई आई सामने।कोटेदार की दबंगई से गरीब जनता हो रही है परेशान कोटेदार श्रीराम की चलती दबंगई से राशन धारक गरीब जनता से कोटेदार श्री राम अंगूठा लगवाने के लेते है दस रुपए और कार्ड का सौ रुपए लेते है।

बड़ी बात तो यह है कोटेदार गरीबों से धन उगाही करने के बाद भी गरीबों के साथ कर रहे हैं अत्याचार पैसे लेने के बाद भी राशन में भी कर रहे हैं घटतौली। ग्राम वासियों ने यह भी बताया अगर राशन ₹60 का बनता है तो कोटेदार का पुत्र रोहित कुमार हम लोगों से ₹150 वसूल ता है।पांच यूनिट वाले व्यक्तियों को हमेशा चार यूनिट का ही राशन दिया जाता है एक यूनिट का राशन हमेशा काट लिया जाता है।दर्जनों के हिसाब से गरीब जनता को नहीं मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ और राशन जिसमें रामश्री, फूलमती,राम शंकर अजय, के साथ आदि व्यक्ति भी मौजूद है। देखना अब यह होगा जिले की कमान संभालने वाले जिला अधिकारी महोदय ऐसे दबंग कोटेदार पर क्या कार्यवाही करते है।कोटेदार श्री राम की दबंगई से गरीब आम जनमानस कर रही है त्राहि-त्राहि। जब मीडिया ने खबर को कवरेज करने पहुंचा तो कोटेदार शराब पी रखी थी और पत्रकार से शराब पीकर कोटेदार अभद्र बात भी कर था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का जहां महिलाओं के साथ सम्मान कि बात करते है वही दबंग कोटेदार और उसकी पत्नी राशन लेने आए महिलाओं से बदसलूकी और गाली गलौज के साथ बात करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *