ट्रायल ट्रेन चलाकर बिल्ली से चोपन तक का इफेक्शन किया गया

ट्रायल ट्रेन चलाकर बिल्ली से चोपन तक का इफेक्शन किया गया

ओबरा/सोनभद्र- रेलवे सुरक्षा आयुक्त पूर्वी जोन लतीफ़ खान व डीआरएम धनबाद अनिल मिश्रा ने संयुक्त रूप से शनिवार को बिल्ली रेलवे जक्शन से चोपन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाकर नए ट्रैक का परीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चोपन और बिल्ली स्टेशन के बीच बने नए दोहरीकरण रेलवे ट्रैक का गहनता से तकनीकी जायजा लिया।

सुरक्षा आयुक्त के दौरे को देखते हुए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। शनिवार को नए ट्रैक पर ट्रायल के तौर पर ट्रेन चलाकर गहनता से सभी पहलुओं की जांच भी की गयी। आयुक्त ने चोपन से बिल्ली के बीच बने नए ट्रैक पर दर्जनों जगहों पर मानक संबंधी जांच की। टीम सुबह 11 बजे चोपन से चलकर बिल्ली जंक्शन के बीच बने ने पटरी के निरीक्षण का कार्य शुरू किया। टीम लगभग तीन घंटे में लगभग छह किलोमीटर के नए ट्रैक के कई पहलुओं को बारीकी से देखा।
बिल्ली स्टेशन पहुँचने पर टीम ने बिल्ली स्टेशन पर बने रिले रूम, कंट्रोल रूम, आईपीएस रूम, सिग्नल रूम सहित कई अंदुरुनी हिस्सों का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात टीम पुनः चोपन लौट गयी। चोपन बिल्ली स्टेशन के बीच हुए दोहरीकरण के कार्यो का फिटनेस प्रमाण पत्र सीआरएस द्वारा चोपन में दिए जाने के बाद ट्रेनों का आवागमन चालू कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान टीम में वरीय मंडल दूरसंचार एवं संकेत अभियंता अजीत कुमार, वरीय मंडल अभियंता वीके सिंह, वरीय मंडल विद्युत अभियंता भजन लाल, मुख्य अभियंता निर्माण रमेश चंद्र, विद्युत सीनियर सेक्शन अधिकारी संतोष तिवारी, मंडल यातायात प्रबन्धक चोपन एम के रंजन, यातायात निरीक्षक रेणुकूट राकेश सिंह, बिल्ली जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सुरेश प्रसाद, स्टेशन मास्टर मशूद आलम ,अरविन्द कुमार ,विनोद कुमार मौजूद रहे।

बिल्ली रेलवे स्टेशन त्रिवेणी एक्सप्रेस व लिंक एक्सप्रेस के ठहराव के लिए डीआरएम को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा

वहीं स्थानीय लोगों ने डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ज्ञापन देते हुए कहा कि हम सभी लोग बिल्ली गांव, ओबरा, खैरटिया, भालुआ टोला,डाला,कस्बा स्थित है, जहां अत्यधिक आबादी वाला होने के कारण क्षेत्र के प्रतिदिन यात्रियों को विशेष कार्य हेतु आवागमन लगा रहता है पर उक्त स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस व लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव ना होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है दिल्ली स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों का ठहराव होना अति आवश्यक है ठहराव के लिए स्थानीय लोगों ने डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ओबरा विधायक संजीव गौड़, डॉ विनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश जयसवाल, एमडी सिंह, महेश जयसवाल, राजाराम यादव ,गुड्डू शर्मा ,जितेंद्र दुबे, सूर्य प्रकाश ,पारस यादव ,शिवकुमार शर्मा, विनोद ठाकुर, अजय दास मिश्रा, विजय मिश्रा ,अभय व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *