बिजली विभाग ने खरौंधी बाजार परिसर में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा

बिजली विभाग ने खरौंधी बाजार परिसर में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा

खरौंधी(गढ़वा):- बिजली विभाग के श्री बंशीधर नगर के एसडीओ के निर्देश पर लाइनमैन इंदल राम ने सोमवार को खरौंधी बाजार में दर्जनों बिजली उपभोक्ता का बकाया बिजली बिल होने पर उनका कनेक्शन काट दिया है। जिसमें बिजली उपभोक्ता कृपाशंकर राम का 15,075 रुपए, गनी मियां का 8,225 रुपए, रघुनाथ शाह 2,983 रुपए तथा सभापति गुप्ता का 20,520 रुपए बकाया बिल होने पर उनका कनेक्शन काट दिया है।

लाइनमैन इंदल राम ने बताया विभाग द्वारा खरौंधी के लिए लगभग 22 बकाया बिल उपभोक्ताओं का सूची हमें मिला है। उक्त उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली बिल जमा करने को कहा। जो लोग बकाया बिल जमा किए उनका कनेक्शन छोड़ दिया और जो जमा नहीं किए उनका कनेक्शन काट दिया है। साथ ही बताया बिल उपभोक्ताओं से कहा अगर आप विभाग के अनुमति के बिना बिजली जलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं बिजली कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता कृपाशंकर राम सभापति गुप्ता ने कहा विभाग ने आज से हम लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया है। विभाग को भी चाहिए कि हम लोगों का बिल में बढ़ोतरी नहीं हो। साथ हीं बताया इसके पूर्व बिजली विभाग द्वारा प्रखंड के कई उपभोक्ताओं का बकाया बिल होने पर कनेक्शन काट दिया था। लेकिन उनका बिल में लगातार बढ़ोतरी किया गया। अगर विभाग बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटती है तो बिल बढ़ोतरी पर भी रोक लगाना चाहिए। वही गिरवर कुमार गुप्ता ने 10,028 रुपए तथा कादरी मेडिकल ने 6,100 रुपए बकाया बिल जमा किया।
फोटो कैपसन:- बाजार परिसर में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर लाइनमैन इंदल राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *