कोरोना एडवाइजरी और राशन की दुकानें बेखौफ संचालित

कोरोना एडवाइजरी और राशन की दुकानें बेखौफ संचालित

सोनभद्र : महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर हर जगह हायतौबा मची है। जगह-जगह सतर्कता बरतने के साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बावजूद इसके खाद्य एवं रसद विभाग में शासन की तरफ से जारी एडवाइजरी का कोई असर नहीं है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर उपभोक्ता खाद्यान्न लेते हैं। ऐसे में लोगों के बीच इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है। चिकित्सक भी ई-पॉश मशीन से वितरण पर कुछ समय के लिए रोक लगाने की अपील कर रहे हैं।

चिकित्सकों की मानें तो कोरोना वायरस मायोमेट्रिक अटेंडेस से भी एक दूसरे में जाने की संभावना रहती है। जिला अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि अगर कोई पीड़ित व्यक्ति बायोमेट्रिक अटेंडेंस कर रहा है और उसी दौरान उसने छींक दिया तो वायरस मशीन के उस स्थान पर चले जाते हैं जहां अंगूठा लगाया जाता है। अब जब दूसरा व्यक्ति अंगूठा लगाने आएगा तो वह भी पीड़ित हो जाएगा। यानी इस तरह से वायरस एक से दूसरे में फैलता जाएगा। इसी वजह से बायोमेट्रिक अटेंडेस पर रोक लगाई गई है। उधर, खाद्य एवं रसद विभाग के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर बंटने वाला खाद्यान्न अभी भी ई-पॉश मशीन से ही हो रहा है। जिले में कुल 793 दुकानों पर तीन लाख 56 हजार से अधिक कार्डधारक हैं। इसमें से 94 फीसद यानी करीब तीन लाख 44 हजार उपभोक्ता पांच तारीख से लेकर 25 तारीख के मध्य अंगूठा लगाकर खाद्यान्न लेते हैं। यानी औसतन 17 हजार 200 लोग प्रतिदिन अंगूठा लगाकर खाद्यान्न लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *