डीपीआरओ ने दुद्धी ब्लाक के पांच गांव में बन रहे शौचालय का किया निरीक्षण

डीपीआरओ ने दुद्धी ब्लाक के पांच गांव में बन रहे शौचालय का किया निरीक्षण
25 मार्च तक नही होगा शौचालय कार्य तो होगा सम्बंधित सचिव व ग्राम प्रधान पर कार्यवाई

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर 1 बजे के बाद डीपीआरओ सोनभद्र ने बीड़र, महुअरिया, रजखड़, दुमहान, कटौली गाँव मे शौचालय निर्माण की निरीक्षण करने पहुंचे। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती शौचालय की कार्य में सुस्ती बरते जाने पर सचिवों व ग्राम प्रधानों पर भड़के हुए थे।

उन्होंने बताया कि दुद्धी विकास खण्ड में स्वच्छ भारत मिशन एल ओ बी के तहत पुराने बने शौचालय का फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ साथ नॉन एलओबी शौचालय का निर्माण कार्य बीड़र, महुअरिया, रजखड़, दुमहान, कटौली गांव में धीमी गति से हो रहे कार्य पर विफ़रते हुए पांचों ग्राम के अधिकारियों प्रधानो को विशेष रूप से चिन्हित कर निर्देशित किया है। संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान को 25 मार्च तक शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। यदि निर्धारित तिथि तक इसे पूरा नहीं किया गया तो संबंधित सिकरेट्री व ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। वहीँ निरीक्षण के दौरान बिडर गांव में कलकल्ली बहरा प्रथम प्राथमिक इंग्लिश मीडियम विद्यालय पर हो रहे कायाकल्प के तहत कार्यो का निरीक्षण कर प्रधान को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सिकरेट्री संजय यादव, कमलेश भारती, प्रधान विंध्याचल, नारद पटेल के अलावा सभी ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *