दुद्धी के कलकल्ली बहरा प्रथम प्रा0 विद्यालय में चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया ड्रेस वितरण

दुद्धी के कलकल्ली बहरा प्रथम प्रा0 विद्यालय में चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया ड्रेस वितरण-बच्चों के चेहरे पर मिली मुस्कुराहट

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE – कृपाशंकर अग्रहरि (दुद्धी तहसील संवाददाता/ सोनभद्र/उत्तर प्रदेश

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। स्थानीय तहसील दुुद्धी के ब्लाक क्षेत्र में  आज शनिवार को कलकल्ली बहरा प्रथम इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि एबीएसए दुद्धी आलोक कुमार ने बच्चों को जोड़े सेट में ड्रेस वितरण किया।

“सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें”

“क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाती” प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल

निरक्षरता के अभिशाप को मिटाने के लिए साक्षरता/शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार किया  जाना चाहिए, शिक्षा से ही जीवन की परम ऊँचाइयों को प्राप्त किया  जा सकता हैं. एक साक्षर व्यक्ति न केवल   अपनी आजीविका के साधन आसानी से जुटा सकता हैं बल्कि उसे समाज में यथेष्टं  सम्मान  भी मिलता हैं. “राजकुमार अग्रहरि” चेयरमैन दुद्धी

ड्रेस वितरण के दौरान चैयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरि एबीएसए आलोक कुमार दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ने बच्चों को ड्रेस वितरण कर विद्यालय के छात्रों को सराहा और कोविड 19 के बारे में भी जानकारी दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल सहायक अध्यापक राजकुमार, बालकृष्ण जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *