विधायक पिता को न देखना डाक्टर को पड़ा महंगा, दुरूह क्षेत्र में हुआ स्थानान्तरण की मिली सजा

विधायक पिता को न देखना डाक्टर को पड़ा महंगा,
दुरूह क्षेत्र में हुआ स्थानान्तरण की मिली सजा

चिकित्सक के स्थानांतरण से क्षेत्रवासियों में आक्रोश

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ शाह आलम के स्थानांतरण की खबर मिलते ही आमजन में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने लगी है।
माफीनामा के बावजूद एक मामूली सी घटना को लेकर लगनशील एवं अनुभवी चिकित्सक का दुद्धी से ट्रांसफर किये जाने के फरमान को लोग क्षेत्र का दुर्भाग्य मान रहे हैं।उधर पूरे मनोयोग से किये जा रहे काम और मरीजों की सेवा के बदले मिले इस ईनाम से चिकित्सक डॉ आलम काफी आहत हैं।उन्होंने कहा कि मरीजों की भीड़ में दिन दिन भर भूखे प्यासे रहकर,सेवा देने के बाद भी मेरे कार्यों का कोई मूल्य नही रहा।ऐसे में मैं अपने को बहुत असहज महसूस कर रहा हूं।यदि लोग मेरे सेवा भाव से संतुष्ट नही हैं तो मैं रिजाइन कर चला जाऊंगा।लेकिन पनिशमेंट के रूप में ईमानदारी से किये गये मेरे काम के बदले मिले इस ईनाम को मैं स्वीकार नही करुंगा।
करीब सप्ताह भर पूर्व लगातार 72 घंटे की होली हुडदंग में घायलों का उपचार में लीन डॉ आलम को सदर विधायक भूपेश चौबे के पिता का ईलाज न करना भारी पड़ा| गुरूवार को अचानक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उन्हें जिले के दुरूह क्षेत्र में स्थानांतरित करने की खबर सार्वजनिक होते ही महकमे की किरकरी होने लगी |

वाकये के दिन लगातार ड्यूटी से झुझलाएं चिकित्सक ने बात बिगड़ने के बाद प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप से अपने व्यवहार के लिए विधायक पिता से माफ़ी मांग ली थी।बावजूद इसके यह कार्रवाई लोगों के गले नही उतर रही। बहरहाल मामले को लेकर तहसील मुख्यालय पर क्रिया पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है|
प्रकरण के बाबत विधायक भूपेश चौबे ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि चिकित्सक के स्थानान्तरण में उनकी कोई भूमिका नहीं है| बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने इस पर तीखी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए तत्काल चिकित्सक के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की। चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि एवं सपा नेता जुबेर आलम ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके स्थानांतरण को वापस लेने की बात कही। व्यापार मण्डल के महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा राज्य में यहां सुविधा देने के बजाय छिनने की प्रक्रिया चल रही है,जो दुद्धी के हित में नही है।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप में चिकित्सक का स्थानांतरण…..

दुद्धी- देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई कड़े कदम उठाये हैं।जिसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रखी गयी है।बावजूद इसके आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी तहसील मुख्यालय पर प्रमुख सीएचसी में तैनात योग्य चिकित्सक डॉ शाह आलम का विभाग द्वारा अचानक स्थानांतरण किया जाना अपने आप में कई सवालिया निशान खड़े करते हैं। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की संजीदगी संदेह के घेरे में है।क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी एवं सीएमओ से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए,जनहित में डॉ आलम का स्थानांतरण तत्काल निरस्त करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *