रसिक धाम में धूमधाम से मनाया गया रसिकोत्सव

वृन्दावन। चामुण्डा कॉलोनी स्थित श्री रसिक धाम में “रसिकोत्सव” अत्यंत श्रद्धा – भक्ति व धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। महंत बाबा मोहिनी शरण महाराज के अलावा अनेक संतों, विद्वानों व भक्तों – श्रृद्धालुओं ने भजन सम्राट बाबा रसिका पागल महाराज के चित्रपट का पूजन – अर्चन किया। साथ ही उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। 

महंत बाबा मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि हमारे सदगुरुदेव निकुंजवासी भजन सम्राट बाबा रसिका पागल महाराज ने “रसिकोत्सव” आयोजित करने का शुभारम्भ लगभग 12 वर्ष पूर्व प्रत्येक माह के बुधवार व रविवार को किया था। इस परम्परा का निर्वाह आज भी अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ किया जाता है। 

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि रसिक धाम में रसिकोत्सव को आयोजित करने का शुभारंभ बाबा रसिका पागल महाराज ने बुधवार व रविवार को इसलिए किया था क्योंकि बुधवार के ही दिन संगीत सम्राट स्वामी हरिदास जी महाराज का प्राकट्य हुआ था और रविवार के दिन ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य निधिवन में स्वामी श्री हरिदास जी महाराज ने किया था। 

वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर योगेश कुमार सिंह व मनोज तिवारी (मांट वाले) ने कहा कि महंत बाबा मोहिनी शरण महाराज बाबा श्री रसिका पागल के विशेष कृपापात्र हैं। बाबा महाराज ने इनको अपने आश्रम के महंताई देकर जिन सेवा कार्यों को करने का निर्देश अपने जीवन के अंतिम समय में दिया था, उसका निर्वाह यह भली-भांति कर रहे हैं।

संत बिहारी शरण महाराज व संत रासबिहारी दास “चौबे जी” ने कहा कि रसिक धाम में विभिन्न सेवा प्रकल्प अत्यंत तीव्रता के साथ बाबा मोहिनी शरण महाराज के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं। यहां नित्यप्रति भजन संकीर्तन, संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा, निर्धनों व निराश्रितों की सेवा व गौसेवा आदि के विभिन्न सेवा प्रकल्प आज भी चलाए जा रहे हैं। जिनसे असंख्य व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर रावल के प्रभु शरण, प्रिया शरण महाराज, राजीव सारस्वत, मुकेश पुजारी,प्रवीण शर्मा, बाबा कृपाल दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व स्वामी श्रीहरिदास जी महाराज की पदावली का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।साथ ही भजन – संकीर्तन भी हुआ। वृहद भंडारा भी आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *