ऑनलाइन सेफेस्ट बेबी फोटो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, 4 वर्ष की काव्या पाण्डेय हुई विजेता

प्रेस नोट

कोरोना जैसी ऐतिहासिक विभीषिका के दौर में भी हर एक हिंदुस्तानी आपस मे सहयोग एवं जागरूकता लाने के लिए समर्पित है

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE-  संवाददाता- नितीश कुमार चतुर्वेदी (राबर्ट्सगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

इसी क्रम में 20 अप्रैल सोमवार को गो करोना गो के तहत माई छोटा स्कूल द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेफेस्ट बेबी फोटो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमे काव्या पाण्डेय उम्र चार वर्ष विजेता घोषित की गई।



बताते चले कि स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रागिनी पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी जनपद वासियों को करोना से बचाव के लिए अपने अपने घरों में रहने का संदेश देने का था जिससे इस महामारी में सभी का बचाव हो सके इस ऑनलाइन फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन माइ छोटा स्कूल राबर्ट्सगंज ने किया जिसमें एक साल से लेकर सात साल के बच्चों ने भाग लिया इस महामारी के दौरान जारी लॉक डाउन में बच्चों का उत्साहवर्धन भी आवश्यक है।चुकी बच्चे घर पर रहकर बोर हो रहे है और उनकी पढ़ाई भी नही हो पा रही है ऐसे में बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ उनका हौसला भी बढ़ाने की आवश्यकता है।स्कूल प्रबन्ध समिति ने सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ एंव सुखी रहने की शुभकामनाएं दी है और साथ ही सभी से लाकडाउन का पालन करते हुए घर मे रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *