कोन के लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन बाजारो,गलियो मे दिखा सन्नाटा

कोन के लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन बाजारो,गलियो मे दिखा सन्नाटा

उप-कार्यकारी संपादक – चंद्रशेखर प्रसाद (कोन/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

कोन/सोनभद्र आज सुबह 5 बजे से ही स्थानीय लोगो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बातो का असर देखने को मिला। कोन चौराहे से लेकर पूरी बाज़ार और सभी गालियां सुनी पड़ी रही।

लोगो ने अपने घरों में रह कर, अपनी दुकानें बंद करके अपने समझदारी का परिचय दिया।

कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी से लड़ने के लिए कोन के लोगों ने एक साथ मिल कर सरकार के आदेशों का पालन करने का वचन भी दिया। और कहा कि इस जनता कर्फ्यू को आगे कुछ दिन और भी रखना पड़े तो हम देश हित के लिए प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन करेंगे। रविवार के दिन कोन में सप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें अगल बगल गाँव से सैकड़ों लोग कोन बाजार में अपनी अपनी जरूरत का सामान लेने आते है लेकिन आज जनता कर्फ्यू के कारण एक व्यक्ति भी कही नजर नहीं आया। कोन उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने सभी व्यपारियो से अपील किया कि प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर जनता कर्फ्यू में सहयोग करे। वही कोन अस्पताल में डॉक्टर छोड़ सभी कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस हर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस सायरन बजाते हुये गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *