मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, सात गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, सात गिरफ्तार
गढ़वा : जिले में अवैध हथियार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने तथा इसके कारोबार से जुड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस क्रम में पुलिस ने केतार थाना के बत्तोकला गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा 11 देसी रिवाल्वर, 5 कट्टा, 96 कारतूस समेत भारी मात्रा में अद्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत अवैध हथियार के कारोबार में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में गठित टीम ने सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव से हथियार आपूर्तिकर्ता पप्पू चौधरी उर्फ प्रेम चौधरी पिता मोती चौधरी को उसके घर से धर दबोचा। पप्पू की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से अवैध हथियार, कारतूस एवं अवैध हथियार बिक्री का 1.25 लाख रुपये बरामद किया। साथ ही इस धंधे में इसका सहयोगी नवादा मोड़ निवासी रंजन कुमार जायसवाल पिता रामप्रवेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत पप्पू द्वारा दी गई जानकारी पर केतार थाना के बत्तोकला गांव में राजकुमार विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा एवं रमेश विश्वकर्मा के घर में छापेमारी की गई। पुलिस ने राजकुमार विश्वकर्मा के घर में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान पुलिस ने पप्पू चौधरी की निशानदेही पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने के सामान के साथ शिव विश्वकर्मा को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि पप्पू के घर से 11 देसी रिवाल्वर एवं मेड इन चाइना लिखा एक पिस्तौल बरामद किया गया जबकि राजकुमार विश्वकर्मा के घर से 5 कट्टा, 315 बोर का एक राइफल, एक देसी पिस्तौल, तीन अद्धनिर्मित देसी रिवाल्वर, एक एयरगन, 32 बोर का 53 कारतूस, 5.56 बोर का 3 कारतूस, 38 बोर का 2 कारतूस, 7.65 एमएम का 38 कारतूस, चाइनिज पिस्तौल में प्रयुक्त होने वाला 8 कारतूस तथा भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पप्पू की निशानदेही पर पुलिस ने गढ़वा शहर के टंडवा के दबगर मोहल्ला के भोला गुप्ता पिता स्व. दशरथ साव को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके घर से छापेमारी कर एक देसी रिवाल्वर एवं चार देशी कट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों सम्मानित किया जाएगा। गठित टीम में एसडीपीओ बहामन टूटी के अलावा, गढ़वा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, परि पुअनि नीतीश कुमार, परि पुअनि संतोष कुमार रवि, परि पुअनि संजय कुमार, परि पुअनि नीरज कुमार, परि पुअनि दीपक राणा, परि पुअनि आकाश पन्ना, परि पुअनि सुमंत कुमार राय, परि पुअनि नवीन कुमार शर्मा, परि पुअनि पिकी कुमारी, परि पुअनि रीना दास, परि पुअनि स्वामी रंजन ओझा, नीतीश कुमार सिंह तथा सअनि प्रभु प्रसाद मेहता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *