कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी परिसर में 395 लोगों का कराया गया कोविड-19 की जांच -स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि सैम्पल दिये लोगों की संख्या 395 रहीं

कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी परिसर में 395 लोगों का कराया गया कोविड-19 की जांच -स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि सैम्पल दिये लोगों की संख्या 395 रहीं

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि  (गुड्डू ) दुद्धी  तहसील  सोनभद्र

 

 

 

 

 

 

सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग दुद्धी कोविड-19 की जाँच टीम ने रिकार्ड बनाया 395

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के कोविड- 19 जांच टीम की बहुत बड़ी उपलब्धि आज 9 अगस्त 2020 को मंडी परिसर में 395 लोगो का सैंपल लिया गया बहुत ही प्रशंसनीय कार्य जांच टीम ने किया इस जांच टीम ने बहुत ही सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए 395 लोगों का बड़ा आंकड़ा पार कर गए



तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सभापति/ उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव जी निर्देश पर पुनः 395 लोगों की कोविड-19 की जांच।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी की कोविड-19 जांच टीम ने बताया कि 9 अगस्त 20 शनिवार को पुनः 395 लोंगो का सैंपल की लिया गया है।

इस दौरान समस्त उपस्थित किसान व्यापारी आढ़ती मंडी परिसर में तैनात पीआरडी गार्ड एवं होमगार्ड सहित समस्त कर्मचारियों का कोविड-19 जांच की सैम्पल ली गई है। मेडिकल टीम में एल ए सौरभ पांडे आई सी टी सी काउन्सलर आशीष शुक्ला , लैब टेक्नीशियन संजय कुमार मौर्या जी , सी एच ओ अंजली राणा एवं कुमारी सीमा सहित उपस्थित रहे।


एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सन्त शरन यादव, मंडी निरीक्षक बब्बन राम, सुभाष चंद्र शुक्ला अनिल पटेल जगजीवन कुमार सोनू कुमार करण कुमार पीआरडी गार्ड पवन कुमार अरविंद चिंटू  गौरव अग्रहरि भोलू तमाम लोग उपस्थित रहे

वहीँ जांच के दौरान लगातार मंडी परिसर को सेनीटाइज  कराया जा रहा है बीते दिनों एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कृषि उत्पादन मंडी समिति में परिसर के कोने कोने में जाकर सेनेटाइज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *