बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने ‌गुरुवार को सुबह 8:00 बजे पहुंचकर धुरकी व‌‌ खाला के राशन दुकान का निरीक्षण किया।

धुरकी(गढ़वा)- बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने ‌गुरुवार को सुबह 8:00 बजे पहुंचकर धुरकी व‌‌ खाला के राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने खाला‌ गांव के जन वितरण दुकानदार सुधीर जायसवाल की दुकान पर जाकर लाभुकों से अनाज लेने की जानकारी ली वही सभी लाभुकों को गोल चक्कर बनाकर कतार वध तरीके से राशन लेने की जरूरत बताई।वही बीडीओ ने अनाज लेने वाले लाभुकों को यह निर्देश दिया कि अनाज लेकर आप सिधा‌ घर जाएं और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले एवं जरूरत की चीजें लेनी हो तो उसके लिए आप कायदे से लेकर आए।और फिर घर में दुबके रहें। दुकानदार को भी कई दिशा निर्देश दिए। और कहा कि हर हाल में लाभुकों को निश्चित समय पर अनाज मिल जाना चाहिए।इधर बीडीओ ने बाहर से आए लोगों की समीक्षा करते हुए धुरकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक आलोक पांडे से बाहर से आने वाले लोगों की मेडिकल टेस्ट की जानकारी मांगी। इस दौरान चिकित्सक पांडे ने बताया कि गुरुवार को 45 लोगों को स्वास्थ्य जांच की गई है। सभी को नेगेटिव पाया गया जांच कर उन्हें घर भेज दिया गया। विदित हो कि धुरकी प्रखंड में मंगलवार की रात्रि से लांक डाउन हो जाने के कारण पूरे लोग घर में दुबके हुए हैं। जरूरत की दुकानें किराना दुकान फल सब्जी दूध पेट्रोल टंकी आदि आवश्यक चीजों को छोड़कर सभी पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है।अनावश्यक रूप से अगर कोई दिख रहा है तो उसे सख्ती से निपटा जा रहा है। अगर वाहन से अनावश्यक रूप से चल रहे लोगों को पकड़े जा रहे हैं तो उन्हें थाना के हवाले कर दिया जा रहा है। वही बीडीओ ने‌ सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के बालचौरा घाट एवं युपी के भुमफोर गांव मे जाकर लगाते गये नाकाबंदी की जानकारी ली एवं बाहर से कोई प्रवेश न करें इसके लिए उपस्थित लोगों को सख्त हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *