लॉकडाउन का दिखा असर, प्रशासन सख्त

गढ़वा: राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर लॉकडाउन की घोषणा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रशासन इसका उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया।

उपायुक्त हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा समेत जिले के तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर उतर लॉकआउट को प्रभावी तरीके से लागू कराने में जुटे रहे। सारा दिन पीसीआर की सायरन से शहर में गूंजती रही। दवा दुकान, सब्जी दुकान एवं किराना दुकानों को छोड़ बाजार पूरी तरह से बंद करा दिए गए हैं। वहीं सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए उनके घरों में भेजा गया। प्रशासन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में रहें। बहुत आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। घरों में रहकर अपने जीवन को सुरक्षित रखें। जीवन की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *