जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व: एडीएम

जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व: एडीएम
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में आयोजित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विवि के जनपदीय दो दिवसीय रोवर्स-रेंजर समागम का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में फलक, शिप्रा, अंकिता, अंजली ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं शिवानी ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।

समागम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स ने कार्यक्रम में मार्च पास्ट कर प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण हैं। अनुशासित जीवन के बिना हम अपने लक्ष्यों की दिशा में काम नहीं कर सकते हैं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने की। कहा कि यह गौरव का विषय है कि महाविद्यालय को जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का अवसर प्राप्त हुआ हैं। रेंजर्स प्रभारी डॉ. विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया। आयोजन सचिव व रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो. राजेश प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत प्रस्तुत कर ध्वजारोहण कर निबन्ध, पोस्टर, भाषण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। संचालन जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने किया। निर्णायक राधा मोहन सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त के सैय्यद अनवर हुसैन, शुभम कुमार सोनी, ट्रेनिग काउंसलर अनीता, अनपरा से डॉ. नीलकंठ मिश्रा, डॉ. माधवी श्रीवास्तव, मूर्धवा रेनुकूट से परमहंस, रीता मिश्रा एवं बभनी से अमर देव पाण्डेय, राम कुमारी, ओबरा महाविद्यालय के डॉ. राधा कान्त पाण्डेय, डॉ. किशोर कुमार सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *