कोन में आवश्यक सामान को लेकर व्यापारी व प्रशासन की बैठक

उप-कार्यकारी संपादक – चंद्रशेखर प्रसाद (कोन/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लाक डाउन के आदेश करने के बाद लाकडॉउन के दूसरे दिन भी कोन पुलिस काफी शख्त दिखाई दी और प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह पुरे क्षेत्र के लोगो से घर में रहने की अपील करते दिखे वही अपील के बाद भी बिना जरूरत सड़क पर दो पहिया वाहन से घूमने वाले लोगो के दस दो पहिया वाहन को भी सीज किये साथ ही कुछ लोगो को चेतावनी देकर छोड़ दिए।
जिसके बाद उन्होंने शाम लगभग पांच बजे व्यपार मंडल के पदाधिकारियों संग बातचीत कर ग्रामीणों की रोजमर्रा की सामान की जरूरतों को पूरा करने का रास्ता भी निकाला जिसमे उन्होंने क्षेत्र के रामगढ़एस्लैयाडीहएकचनरवा समेत कई बाजारों में नियमबद्ध तरीको से दुकान खोलने के निर्देश दिए वहीं कोन बाजार में दो पारचुन की दुकानएतीन सब्जी की दुकानएदो फल की दुकान और सभी मेडिकल स्टोर प्रातः सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खोलने के निर्देश दिए साथ ही दुकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहकों को लाइन से खड़े करें और ग्राहकों के बीच की दूरी कम से कम एक से डेढ़ मीटर की होनी चाहिए इस बीच अगर कोई भी व्यक्ति सरकर द्वारा देश में लगाये गए लाकडॉन के नियमो को तोड़ता है तो किसी भी हाल में उसे नही बक्सा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *