अभियान चलाकर आम लोगों लॉक डाउन के पालन का दिए निर्देश और गरीबों को खाना खिलाने के सांथ खाद्य सामग्री का किया वितरण।

कोतवाली पुलिस की अनोखी पहल

अभियान चलाकर आम लोगों लॉक डाउन के पालन का दिए निर्देश और गरीबों को खाना खिलाने के सांथ खाद्य सामग्री का किया वितरण।

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य किट का किया बितरण

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सिंगरौली

पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय द्वारा लॉक डाउन के पालन हेतु जगह जगह पेट्रोलिग कर लोगों को लॉक डाउन का मतलब समझाया और सोशल डिस्टेंसींग बनाए रखने के लिए भी अपील की।
सांथ में कोतवाली प्रभारी द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गनियारी, बलियरी, मेन मार्केट बिलौजी, ताली, सब्जी मंडी एरिया, तुलसी मार्ग, सर्राफा मार्ग, घुरीताल, पचखोरा, कचनी, माजन, तेलाई, पचौर, चौकी शासन, चौकी खुटार, गोभा क्षेत्र में लगातार कुल आठ पेट्रोलिंग पार्टी लगाकर आम जनता को कोरोना वायरस की बीमारी से बचाने हेतु लगातार जागरूक करते हुए दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु एक 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरे में खड़े होने के लिए प्रेरित कर खड़ा कराया तथा सामग्री लेते समय पूरी तरह से एक एक आदमी को क्रमानुसार सामग्री लेने का क्रम बनवाया साथ ही बिलौजी सब्जी मंडी में भी पांच 5 मीटर की दूरी पर दुकानें लगाई जाकर व्यवस्था बनाई गई।

जनता के दिलों में अपना एक अलग पहचान बनाने वाले कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय द्वारा सोशल वेलफेयर के तहत आज दिनांक 28/03/2020 को कस्बा बैढ़न के गनियारी एवं बलियरी में गरीब लोगों के बीच में भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। करीब 100 के आसपास लोगों को भोजन कराया गया साथ ही उक्त गरीब बस्ती में करीब 150 लोगों को अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित किया गया।

वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा लॉक डाउन को गंभीरता से लागू कराते हुए गोभा, बरहपान, मकरोहर, परसौना, महाजन मोड़, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, पुराना यातायात तिराहा, कॉलेज तिराहा, बिलौजी में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर तथा मोबाइल वाहनों के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर कंप्लीट लॉक डाउन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया।

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश किया जा रहा है कि लोगों को कोई दिक्कत ना हो बल्कि अपनी पुलिस टीम को भी शहर कस्बा गांव में लगा के रखा है कि कोई गरिब व्यक्ति भूखा ना सोए और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि धारा 144 का पालन करें और अपने घर में ही रहें सुरक्षित रहें।

इसके अलावा आज पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी द्वारा कोतवाली बैढ़न में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए 100 स्वस्थ्य किट का बितरण अपने हांथों से किया किट में हैंड सेनेटाइजर, हैडवास,साबुन,हैंड ग्लोब्स व मास्क सांथ में होमियोपैथी दवा सामिल था और पुलिस कर्मचारियों के कपड़ों की धुलाई कोतवाली व अन्य थानों में बयस्था शीघ्र करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *