कमिश्नर व आइजी ने सब्जी, राशन व दवा का जाना हाल

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र : आयुक्त विध्याचल मंडल प्रीति शुक्ला व आइजी विध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव संबंधित जिला प्रशासन के कार्यों का शनिवार को जायजा लिया। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराए जाने से संबंधित राशन, सब्जी, फल व दवा आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जाना और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए समस्याओं के बारे में पूछा।

दोनों अधिकारियों ने करमा बाजार, केकराही बाजार, खैराही, हिन्दुआरी मोड़, राब‌र्ट्सगंज बाजार का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस लोढ़ी पहुंचकर की व्यवस्थाओं की समीक्षा किए। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एस राजलिगम ने आम नागरिकों को अपने-अपने घरों में बने रहने और नागरिकों को उनके घरों तक डोर-टू-डोर राशन, सब्जी, फल आदि मुहैया कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान जिले के नागरिकों से मिल रहे सहयोग के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन करते हुए जनता का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों ने व्यवस्थाओं के प्रति चैतन्य रहने के लिए कहा। कहा कि विदेशी या अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों पर निगाह रखी जाय और स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाय। इस मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, सीएमओ एसके उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *