डंडे की जगह हाथों में फल थाम वर्दी वाले लड़ रहे कोरोना वायरस से अनूठी जंग

डंडे की जगह हाथों में फल थाम वर्दी वाले लड़ रहे कोरोना वायरस से अनूठी जंग

अनपरा ब्यूरो चीफ- राजन कुमार सिंह (अनपरा/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +9185439 58701

अनपरा/सोनभद्र-जंग सिर्फ लाठी और बंदूकों के जरिए ही नहीं लड़ी जाती वह अन्य प्रकार से भी लड़ी जाती है पूरा देश कोरोना वायरस से जिंदगी को बचाने की जंग लड़ रहा है सरकार ने लोगों को महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हैं।

वही रेनुसागर-अनपरा थाना क्षेत्र में हमेशा डंडा थामे रहने वाले वर्दीधारी इस समय हाथों में फल लेकर चौक चौराहों पर भ्रमण कर अनोखी जंग लड़ रहे हैं वहीं मानवता की अनोखी मिसाल भी कायम कर रहे हैं पुलिस की यह अनोखी तस्वीर रेनुसागर चौकी प्रभारी कुमार सन्तोष कांस्टेबल सुभेन्द्र उपाध्याय,गोरखनाथ यादव,सतीश सिंह द्वारा आस-पास के क्षेत्र में गरीब असहाय भटकते लोगो मे फल बांटते खिलाते नजर आ रहे हैं !

मानसिक सन्तुलन,भूखे प्यासे बैठे राहगीर लोगों की ये हालत देख खाकी वर्दी वालों के दिलों में भी मानवीय संवेदना जागती नजर आती हैं जिसके चलते वह संकट के समय लोगों की मदद कर सरकार की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *