डंडई में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन के साथ सड़क पर उतरा ब्याहुत समाज,उल्लंघन कर रहे हैं लोगो को लॉक डाउन का मतलब समझाया

डंडई में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन के साथ सड़क पर उतरा ब्याहुत समाज,उल्लंघन कर रहे हैं लोगो को लॉक डाउन का मतलब समझाया

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)


डंडई: प्रखंड में लॉक डाउन को लेकर गुरुवार की सुबह में लोगों को समझाने के लिए प्रशासन एवं ब्याहुत समाज परिवार के लोग सड़क पर नजर आए। राशन दुकान, मेडिकल दुकान,सब्जी के दुकानों पर घूम घूम कर लोगों को लॉक डाउन का मतलब समझाया,कोरोना बीमारी के बारे में बताया उससे कैसे बचना है इसके बारे में भी समझाते नजर आये। वही दुकानों पर ग्राहकों के लिए 1 मीटर की दूरी पर गोल गोल घेरा लगाकर और लाइन लगवाकर कर समान देने की बात दुकानदारों से कही गई।

ब्याहुत परिवार के लोगों ने सभी से अपील किया कि इस भयंकर बीमारी को गंभीरता से लें,और सरकार के नियम का पालन करें।बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले।अगर बहुत जरूरी आवश्यक सामान खरीदना हो तो मात्र 1 सदस्य आकर और जरूरी सामान को लेकर और सीधे फिर घर वापस चले जाएं। बेवजह इधर उधर घूमने का प्रयास ना करें। थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लॉक डाउन के नियम को नहीं मानते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह आखरी चेतावनी दी जाती है। अगर कोरोना बीमारी को भगाना है तो कानून का पालन करें और अपना जिंदगी को बचाएं। मौके पर पुलिस बल के साथ ब्याहुत समाज परिवार के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद,उपाध्यक्ष अलख निरंजन प्रसाद,कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश, सचिव रामाशीष प्रसाद के साथ-साथ गुप्तेश्वर प्रसाद,संजय प्रसाद, सनी कुमार,राजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *