प्रखंड में बैंकिंग कंपनियों के द्वारा लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण महिलाओं को दिया गया लोन का किस्त वसूलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
प्रखंड में बैंकिंग कंपनियों के द्वारा लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण महिलाओं को दिया गया लोन का किस्त वसूलने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जिसको लेकर बैरियादामर गाँव के महिलाओं ने विरोध किया है। लॉक डाउन के पीरियड में किस्त की राशि वसूलने वाले कंपनियों में स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड, प्रयत्न माइक्रो फाइनेंसियल , इंडसइंड बैंक, कैशपार माइक्रो क्रेडिट, स्वतंत्र माइक्रोफील प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है। इन कंपनियों का शाखा रमुना और नगर ऊटारी में बनाई गई है।उसी शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव के महिलाओं से किस्त की राशि वसूलने को लेकर तरह-तरह की दबाव बनाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं में चिंता का माहौल बना हुआ है।
लोनधारी नसीमा बीबी, निखत बीबी, आमन बीबी ,सुबैदा बीबी, आसमा बीवी, सायरा बीबी, शकीला बीबी, सजरुन बीबी सहित अन्य ने बतायाा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा मनमानी ढंग से राशि के मांगे जाने पर हमलोग मानसिक रूप से पीड़ित हैं। महिलाओं ने बताया कि कंपनी की ओर से 50-50 हजार रुपए लोन दिया गया था,और लोन की राशि प्रत्येक सप्ताह बारह सौ रुपए के हिसाब से किस्त भरना होता है।जिसका ब्याज सहित लोन की राशि 2 वर्षों में चुकता करना है,परंतु महामारी कोरोना को लेकर लॉक डाउन की स्थिति में पैसों का जुगाड़ लगाना काफी मुश्किल काम है। बताया कि घर वाले भी बाहर के राज्य में फंसे हुए हैं। जिसके वजह से पैसों की और किल्लत हो गई है।और इस विकट परिस्थितियों में भी कंपनी के द्वारा लोन का किस्त वसूलने को लेकर बार-बार दबाव दिया जा रहा है।जिससे हमलोग काफी भयभीत हैं। महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन टूटने के बाद धीरे-धीरे करके हम लोग कंपनी का सारा किस्त चुकता कर देंगे। पर कंपनी के अधिकारी इस बात को नही मान रहे है। इन समस्याओं को लेकर गुरुवार को बैरियादामर गांव में महिलाओंं ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए आदर पूर्वक गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला से किस्त की राशि एक ही बार में वसुलने की समस्याओं को दूर करने की मांग किया है।


मामले के संबंध में स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी की नगरऊटारी शाखा के मैनेजर मनदीप कुमार ने बताया कि अभी तक कंपनी प्रबंधन की ओर से आदेश प्राप्त है कि लॉक डाउन टूटते ही ऋण धारकों से एक ही बार में पैसों का असूली करना है। नियम परिवर्तन का आदेश आते ही धीरे-धीरे करके किस्त की राशि ले ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *