नव दिवसीय मिशन शक्ति

नव दिवसीय मिशन शक्ति

ऑनलाइन प्रशिक्षण का हुआ समापन

छात्राओं ने महिला उत्पीड़न पर प्रस्तुत किये नाटक

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE– संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति ऑन लाइन नव दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की छात्राओं ने नव दिन प्रतिभाग करते हुए रविवार को समापन समारोह में निबन्ध, स्लोगन,पोस्टर व नाटक भी प्रस्तुत किया।

समापन समारोह के मुख्यवक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने मिशनशक्ति पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि में ही मुख्यमंत्री जी ने इसे शुरु किया क्योंकि हर महिला शक्ति के रूप में है,महिलाओं को केवल मार्गदर्शन की जरूरत हैं।

महिलाओं के शिक्षा को बढ़ाना होगा,रोजगार हेतु सशक्त बनाना होगा,साथ ही बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबर 1090 प्रचारित करने की जरूरत हैं।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं में कु वर्णिका राय,कुसिद्धिका,आफरीन विनीता,रोशनी,काजल दूबे द्वारा महिला उत्पीड़न विषय पर नाटक प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम अभी खत्म नही हुआ बल्कि अगले नवरात्र तक अनवरत चलता रहेगा।प्रशिक्षक हरिदास राय व प्रतिभा सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया।कर्यक्रम संयोजक प्रो मीरा यादव ने पूरे नव दिन की आख्या प्रस्तुत की एवं बच्चों के परिणाम की घोषणा कर सभी को ई प्रमाण पत्र भी दिया।कार्यक्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी ने प्रथम,महिमा कुमारी ने द्वितीय,एवं मंजुलिका सिंह ने तृतीय स्थान पोस्टर प्रतियोगिता में अभिरुचि गिरी प्रथम,श्रेया मधोसिया द्वितीय,शिप्रा नाथ सिंह ने तृतीय स्थान,वही स्लोगन प्रतियोगिता में निधि मिश्रा प्रथम,प्रीतम गिरी द्वितीय,शुभांगी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।समापन समारोह में डॉ सुनील कुमार,प्रो उपेन्द्र कुमार,डॉ विभा पाण्डेय सहित समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण ऑनलाइन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *