प्रखण्ड के बालेखाड गांव स्थित सरना स्थल पर पीएचडी विभाग द्वारा निर्माण करवाया जा रहा जल मीनार का निर्माण कार्य 3 वर्षों में भी पूरा नहीं हो सका।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)

डंडई:-
प्रखण्ड के बालेखाड गांव स्थित सरना स्थल पर पीएचडी विभाग द्वारा निर्माण करवाया जा रहा जल मीनार का निर्माण कार्य 3 वर्षों में भी पूरा नहीं हो सका। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि 3 वर्षों में पी एचडी विभाग द्वारा करवाया जा रहा निर्माण को संवेदक द्वारा पूरा नहीं करवाया गया। जिससे सारना टोला के ग्रामीणों को पेयजल को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार का पलसतारा, फर्ज सोख्ता, नल सहित कई कार्य को पूरा नहीं करवाया गया। ग्रामीण नीलकंठ सिंह, उमेश गुप्ता, रामनरेश सिंह ,दयानंद सिंह,बाबुलाल सिंह, सूबेदार राम, बंधु सिंह ,नथुनी सिंह, कुलदीप सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा जल मीनार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त जल मीनार को चालू नहीं करवाया जा सका।मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जल मीनार का सोलर प्लेट भी अज्ञात लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले चोरी कर लिया गया था। गांव के युवकों की मदद से ग्रामीणों ने चोरी हुआ सोलर प्लेट को पास के एक नदी से प्राप्त किया और गांव के जनप्रतिनिधि को सौंप दिया। ग्रामीणों ने पीएचडी विभाग के वरीय पदाधिकारियों से नम्रता पूर्वक मांग किया है कि उक्त जल मीनार के अधूरे कार्यों को जल्द ही ठीक कराया जाए। ताकि पानी को लेकर भटक रहे सरना टोला के ग्रामीणों को भटकना न पड़े । ग्रामीणों ने कहा कि अभी के समय में पानी को लेकर गांव में जल संकट की समस्या बनी हुई है। मामले के संदर्भ में जेई संजीव कुमार ने बताया कि आवेदक से जल्द ही अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *