पुलिस पब्लिक के सहयोग से कोन थाने में खुला अन्नपूर्णा बैंक

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद / कोन / चोपन / सोनभद्र
गरीब मजबूरों को मिलेगी राहत
कोन। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकने के मद्देनजर जहां पूरे देश मे लाक डाउन होने से पूरी तरह से कामकाज ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब देहाडी मजदूरों समेत पलायन होने वाले मजदूरों रोजी रोटी के मोहताज हो गये है।जिसे लेकर सरकार समेत तमाम संस्थान मदद मे जूटी है वही कोरोना वायरस संक्रमण रोकने मे सबसे अहम भूमिका निभा रहे पुलिस विभाग ने पुलिस अधिक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर रविवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने व्यापार मंडल के साथ बैठक कर शासन प्रशासन के आह्वान पर कोन थाना परिसर मे एक अन्नपूर्णा बैंक का गठन कर स्थापित किया गया। वही थाने परिसर मेन गेट पर दोनों ओर कोरोना का स्लोगन ‘कोई भी रोड पर ना निकले’ का स्लोगन पेंटिंग कराया गया है।

जिसमे सभी सक्षम व्यापारियों समेत गणमान्य लोगों से गरीब मजदूरों की आवश्यक खाद्यान्नपूर्ति हेतु बैंक मे आवश्यक खाद्य सामग्री जमा करने की अपील थानाध्यक्ष ने किया।अपील करते ही क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने मजदूरों की सहायता हेतु अनुदान देना शुरू कर दिये।
इस प्रकार स्थापित अन्नपूर्णा बैंक से अब क्षेत्र के कोई भी मजबूर या दिहाड़ी मजदूरों की भूख की समस्या नही आयेगी । उक्त बाते प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहते हुये कहा की इस महामारी मे हम सभी को आगे आकर सहयोग करे व पुण्य के भागीदारी बने।

वही तमाम विभाग समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे भी शिक्षकों द्वारा मजदूरोँ की भोजन व खाद्यान्न की व्यवस्था कराई जा रही है।सभी ने अपील किया कि सभी लोग लाक डाउन का पालन करते हुये अपने अपने घरों मे रहे।किसी को भूखा नही सोने दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *