डंडई मुख्यालय स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल के निदेशक सिकंदर प्रजापति ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को जानकारी दिया है

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई मुख्यालय स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल के निदेशक सिकंदर प्रजापति ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को जानकारी दिया है कि देश में फैल रही कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन की अवधि का बच्चों का मासिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। ग्रुप में उन्होंने जानकारी दिया है कि जब से लॉक डाउन हुआ है और जब तक रहेगा, इस अवधि का सभी कक्षाओं के बच्चों का मासिक शुल्क तथा वाहन शुल्क अभिभावकों को भुगतान नहीं करना है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से ये शुल्क माफ कर दिया गया है।

उन्होंने लिखा है कि पांचवी, छठी और सातवीं की वार्षिक परीक्षा विद्यालय खुलने के बाद तारीख निर्धारित कर लिया जाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड, एन्सर ओएमआर शीट, ऑप्शनल क्वेश्चंस पेपर की तैयारी कर ली गई है। अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया है कि जब तक देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी। निरंतर विद्यालय का पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा। लॉक डाउन समाप्त होते ही स्कूल खुलेगा और पूर्व की तरह सभी कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के संदर्भ में अभिभावकों से कहा है कि घर पर अपने बच्चों के पठन-पाठन में निरंतर सहयोग करें और बच्चों के साथ बैठकर उनके शिक्षण में रुचि लें। अभी के समय में विशेषकर उनके दैनिक क्रियाकलाप पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि उनका शिक्षण का स्तर कायम रह सकेे। उन्होंने देश में फैल रही कोरोना महामारी से देश, घर परिवार तथा सदस्यों को बचाने के लिए सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को घर के अंदर ही रहने का अपील करते हुए बताया है कि बच्चे देश के भविष्य हैं, उन्हें हर हाल में सुरक्षित रखें, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने दें और ना ही घर के बाहर खेलने कूदने दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *