25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

ओबरा,सोनभद्र स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में कल 20 सितंबर 2020 दिन रविवार से प्रात:काल 5:00 बजे से 7:30 बजे तक आफलाइन 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। जो व्यक्ति इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वे नीचे के फोन नं० से संपर्क करे,योग शिविर में पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते हैं या कल सुबह आकर शिविर में ही फार्म भरकर निर्धारित शुल्क जमा (रुपया 1100/) कर प्रशिक्षण ले सकते हैं।ज्ञात हो कि भारत आयुष मंत्रालय ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार को योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के पश्चात ऐसा प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दिया है, जिससे बेरोजगार युवाओं, युवतियों को नौकरी व रोजगार दिलाने में भी सहायक होगा। पहले स्थानीय जनपद ईकाई में प्रशिक्षित होकर हरिद्वार जाना होगा वहां योग प्राणायाम व लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही वह प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

सीधे हीआनलाइन प्रशिक्षण शिविर हेतु पंजीकरण कराकर भाग ले सकते हैं, आनलाइन प्रशिक्षण शिविर में पंजीकरण हेतु पतंजलि योग पीठ हरिद्वार की वेबसाइट पर जाकर व देखकर उस शिविर से जुड़ सकते हैं। कल सुबह ओंकार नाम, गायत्री व महामृत्युजंय महामंत्र उच्चारण के बाद यज्ञ हवन उपरान्त दीप प्रज्वलन व योग प्राणायाम का शुभारंभ होगा। उक्त शिविर में वरिष्ठ योग शिक्षक गण प्रशिक्षण देंगे,जो प्रशिक्षण देंगे उनमें प्रमुख रूप से श्रीवीरेन्द्र श्रीवास्तव (जिला प्रभारी) सुधाकर मिश्र (जिलाउपाध्यक्ष) सुबरन जी(संगठन मंत्री)।जितेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष)श्री झल्लन शर्मा जी(नगर प्रभारी) बहन पूनम सिंह,(महिला महामंत्री) ‌ ‌ वरिष्ठ योग शिक्षक श्री धनराज सिंह, पुष्पराज पाण्डेय।डा.आर. सी. मौर्या ‌‌अजय शर्मा,मनोज तिवारी।पवन शर्मा आदि होंगे।उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास उत्तर प्रदेश पूर्वी सोनभद्र श्री वीरेन्द्र जी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *