बाहर से आये लोग घरो में रहने की जगह कोटेदार के यहां राशन लेते पाए गए

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन – कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोन ग्राम सभा में आज कोटेदार राकेश कुमार के यहां राशन का वितरण प्रारम्भ किया गया l बहुत ही अच्छी व्यवस्था के साथ 2 मीटर की दूरी पर गोला बनाकर टोकन बाटकर 20 लोगो को खड़ा किया गया l उमेश कुमार ने यहां हाथ धोने की समुचित व्यवस्था कर रखी थी l मौके पर पहुँचे कचनरवा सर्किल इंस्पेक्टर लल्लन प्रसाद यादव व उनके हमराहियों ने व्यवस्था की खूब प्रसंशा की l
वही दूसरी तरफ बहुअरा ग्राम में कोटेदार द्वारा काफी भीड़ इकट्ठा की गई थी तथा हाथ धोने की भी कोई व्यवस्था देखने को नही मिली l ग्राम के कुछ लोगो द्वारा मुझे और मेरे कैमरामैन गोलू पासवान को बताया गया की गांव में कुछ लोग 29 तारीख की शाम को घर लौटे है l जिनका नाम गुड्डू पुत्र गामा, पवन पुत्र प्रयाग, लालधारी पुत्र कैलाश राम है l वे सभी लोग गांव में घूम रहे है l मना करने पर भी घरों में नही रह रहे है l हद तो तब हो गई जब उनमे से गुड्डू और पवन कोटेदार के यहां राशन लेते हुए पाए गए l ये लोग वहाँ सैकड़ो लोगो के संपर्क में आये l ऐसे लोग सबकी जिंदगी को खतरे में डाल रहे है l समाज बाहर से आये लोगो को सामाजिक दबाब बनाकर उन्हें घरों में रखे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *