विंढमगंज शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने ली संकल्प बाटेंगे राहत खाद्य सामग्री संन कल्ब सोसायटी भी दे रहे सहयोग

विंढमगंज शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने ली संकल्प बाटेंगे राहत खाद्य सामग्री संन कल्ब सोसायटी भी दे रहे सहयोग

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र। कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर जहां पूरा देश में लाकडाउन कर दिया गया है जिसके मद्देनजर क्षेत्र में रह रहे दिहाड़ी मजदूर रिक्शा वालों खोमचा वाले जो भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे इन लोगों के लिए जहां समाजसेवी संगठनों ने खाद्यान्न सामग्री वितरण कर रहे हैं उसी क्रम में न्याय पंचायत बूटबेढ़वा के अंतर्गत 4 ग्राम पंचायत धरतीडोलवा, मुडीसेमर, सलैया डीह, बूटबेढवा के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 29 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों ने अपने पैसे से 35 पैकेट खाद्यान्न सामग्री एकत्रित करके असहाय

जरूरतमंद लोगों को वितरण करने का संकल्प उठाया कन्या उच्च प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने बताया कि इस महामारी के घड़ी में इंसान इंसान के काम आ जाए यही सच्ची प्रभु की आराधना है इसलिए हम सभी बूटबेढवा न्याय पंचायत में शिक्षण कार्य कर रहे गुरुजनों के द्वारा असहाय को राहत सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया जिस पर 29 अध्यापकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक के द्वारा प्राप्त धन से 35 खाद्यान्नों का पैकेट बनाया गया जिसमें 15 पैकेट सन क्लब सोसायटी के माध्यम से वितरण कराने का को दिया गया तथा 10 पैकेट विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से गांव स्तर पर वितरण कराने की सहमति बनी तथा 10 पैकेट विद्यालय में प्रशासन के द्वारा आदेशित अन्नपूर्णा किचन में सहयोग के रूप में दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *