एक पखवारे से एंटीरैबीज ना होने से मरीजों को हो रही है दिक्कत दुद्धी सरकारी अस्पताल में कुत्ते की सुई न होने से मरीज हो रहे हलकान

एक पखवारे से एंटीरैबीज ना होने से मरीजों को हो रही है दिक्कत
दुद्धी सरकारी अस्पताल में कुत्ते की सुई न होने से मरीज हो रहे हलकान

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत लगभग एक पखवारे से एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म होने के कारण मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि 15 दिन के ऊपर के करीब से कुत्ते काटने की सुई अस्पताल में खत्म हो गई है। जिसकी सप्लाई जिले से नहीं हो रही है। देश मे लाक डाउन होने की दशा में मरीजों को जिला अस्पताल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर कुछ लोग म्योरपुर सीएचसी जाकर कुत्ते की सुई लगवाए थे। ले

वहां भी खत्म होने के बाद एक बार फिर मरीज तिलमिला उठे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि सक्षम मरीज अगर मार्केट के मेडिकल स्टोरों से एन्टी रैबीज की सुई कजरीदन चाहे तो वहां भी उपलब्ध नही है। मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है कि सरकारी आपूर्ति होने के कारण इतनी महंगी वैक्सीन रखकर अलाव एक्सपायरी के कुछ नहीं हासिल होता है। यह भी बताना मुनासिब होगा कि प्रतिदिन सरकारी अस्पताल में लगभग 100 लोगों को कुत्ते का इंजेक्शन लगाया जाता है, जो कि पूरे दुद्धी क्षेत्र के अलावा विंढमगंज क्षेत्र के लोग भी आकर कुत्ते की सुई लगवाते हैं। इन परिस्थितियों में केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज इक्का का हाथ पर हाथ धरे रह कर रख कर बैठना जन स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है। लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए तत्काल एंटी रेबीज इंजेक्शन दुद्धी अस्पताल में उपलब्ध कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *