विंढमगंज थानाध्यक्ष द्वारा पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध कराया

विंढमगंज थानाध्यक्ष द्वारा पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को खाद्यान्न के पैकेट उपलब्ध कराया

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र। कोरोनावायरस के मद्देनजर पूरे भारत में लॉक डाउन की स्थिति से इलाके में प्रतिदिन कमाने और खाने वाले खोमचा मे बादाम बेचने वाले ,फुलकी चाट बेचने वाले , रिक्शा चलाने वाले, बाजार में पलेदारी करने वाले, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले के समक्ष अब धीरे-धीरे खाद्य सामग्री की किल्लत होना शुरू हो गई है

जिसके मद्देनजर आज आज जरिए दूरभाष कंट्रोल रूम निरीक्षक श्री विश्व ज्योति राय द्वारा अवगत कराया गया कि थाना विंढमगंज अंतर्गत कोन मोड़ तिराहे पर मुन्नी देवी मोबाइल नंबर 96 9581 3262 द्वारा खाने के लिए खाद्यान्न नहीं होना बताया जा रहा है । उक्त सूचना पर विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने थाना अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन तिराहा पहुंचकर कालर से जानकारी ली गई कालर का नाम मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय संतोष हलवाई निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र अवगत कराया गया कि यहां मैं किराया का कमरा लेकर फुलकी भेजने काम करती थी लाक डाउन में दुकान बंद हो गई है जो पैसे पास में थे वह खर्च हो चुके हैं खाने के लिए कुछ भी नहीं है तब थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से थाना परिसर में इकट्ठे खाद्यान्न में से 5 केजी आटा, 5 केजी चावल ,2 केजी आलू, 1kg दाल ,1 केजी नमक ,500ml सरसों तेल, व मसाला उपलब्ध कराया गया। वही सन क्लब सोसायटी के संयोजक प्रभात कुमार व उप संयोजक विरेंद्र कुमार के द्वारा ऐसे लोगों की खोज में भ्रमण के दौरान विंढमगंज अंतर्गत ग्राम कोलिन्हडूबा में कनहर सिंचाई परियोजना के द्वारा निकली नहर के किनारे 4 झोपड़ी लगाकर रह रहे मुसहर बस्ती में असहाय गरीब बिगन पुत्र अमेरिका, बनारसी पुत्र दशरथ, मुन्नी पुत्र रामप्रीत व मुंशी पुत्र रामवृक्ष मुसहर बिरादरी के पास खाद्यान्न नहीं होने की सूचना थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह को दी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने खाद्यान्न के पैकेट्स वितरित किया गया। मौके से थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने आप को सुरक्षित व अपने अपने झोपड़ी या घरों में रहने की सख्त हिदायत दी तथा बार-बार हाथ पैर को घर में मौजूद साबुन से धोते रहने की नसीहत दी पूरा देश में लाभ डाउन होने के वजह से अब धीरे धीरे कोरोनावायरस पर विजय पाने के लिए भारत देश आपके सहयोग से आगे बढ़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *