प्रखंड के राजी पंचायत भवन पर नियुक्त प्रभारी सह अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर ने रविवार की सुबह क्वारंटाइन केंद्र पर पहुंचकर 60 मजदूरों से हाल चाल लिया।

संवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)
खरौंधी- प्रखंड के राजी पंचायत भवन पर नियुक्त प्रभारी सह अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर ने रविवार की सुबह क्वारंटाइन केंद्र पर पहुंचकर 60 मजदूरों से हाल चाल लिया। साथ ही लोगो से कहा कि अगर आपलोगो को किसी प्रकार के दिक्कत होने पर हर समय आपके साथ है। क्वारंटाइन केंद्र में आपलोगो को किसी प्रकार का दिक्कत नही होने देंगे।

आपलोग को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही है। बस आपलोगो को हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना है। हर समय साबुन से हाथ धोते रहे। साथ ही गांव के लोगो को भी वैष्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिये घरो में रहने को अपील की। साथ ही देश के प्रधानमंत्री के अपील पर आपलोग अपने घरों में 9 बजे 9 मिनट तक घर मे सरसो तेल का दिया, मोमबती, मोबाइल का लाइट जलाये। ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। इस दौरान समाज कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर, मुखिया पति रामजीवन उरांव, शिवकुमार यादव, हीरालाल चंद्रवंशी, गृह रक्षक रामप्रवेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता शशि पासवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *