लॉकडाऊन में हुई वृद्ध महिला की मौत, परिजनों ने कहा भुख से हुई मौत, बीडीओ ने कहा सामान्य मौत का है मामला

लॉकडाऊन में हुई वृद्ध महिला की मौत, परिजनों ने कहा भुख से हुई मौत, बीडीओ ने कहा सामान्य मौत का है मामला
भंडरिया (गढ़वा)- भंडरिया थाना क्षेत्र के फकीराडीह पंचायत स्थित कुरूण गांव में 65 वर्षीय सोमारी देवी की हुई मौत। परिवार के लोगों एवं आसपास के लोगों का दावा है कि भूख से हुई वृद्धा की मौत। भुख से मौत की चर्चा आग की तरह फैल गई लेकिन वृद्ध महिला की भुख से मौत होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भंडरिया बीडीओ,स्थानीय पंचायत सेवक और मुखिया कुरूण गाँव पहुँच परिजनों से मौत की जानकारी प्राप्त किया। भंडरिया प्रखंड जिला परिषद सदस्य रामजीत सिंह ने इस बाबत प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए वृद्धा के मौत का जिम्मेवार माना उन्होंने कहा कि 8 दिन पहले पंचायत सेवक एवं मुखिया को कुरूण गांव के असहाय एवं गरीब 10 परिवार के लोगों का नाम दिया गया था। 1000 परिवार वाला गांव कुरूण में 10 परिवार बिल्कुल असहाय हैं। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी।

साथ ही लॉक डॉन के दौरान उन्हें राशन आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा पंचायत सेवक से कई बार संपर्क किया गया किंतु हर बार सहयोग करने का आश्वासन ही मिला कोई प्रशासनिक सहयोग नहीं मिल पाया। इसी दौरान शनिवार की शाम वृद्ध महिला की मौत हो गई। ज्ञात हो कि निःसंंतान सोमारी देवी दिव्यांग भी थी,और अपने पति लछु लोहरा एवं भतीजा के साथ रहती थीं। इस बीच उनका भतीजा बिनोद लोहरा छतीसगढ़ गया और वापस नही आ पाया। जिससे परिवार में भोजन की समस्या हो गई। आस पास के लोगों के द्वारा असहाय को जो सहयोग मिला उन्होंने काम चलाया। उनके पति लछु लोहरा का कहना है कि प्रशासन के तरफ से कोई सहायता नही मिला। दोनों वृद्धावस्था में काम नहीं कर सकते आस पास के आदमी कितना सहयोग करेगा। दो दिन से खाना नही मिला था, का करती मर गई। इस बीच पंचायत सेवक अजय पनिका से पूछने पर उन्होंने कहा कि मुखिया को दस हजार का चेक दिया गया था, सहयोग करने के लिए लेकिन पैसा ससमय नही निकला। पंसस अनिता देवी के पति समाजसेवी सत्यनारायण यादव का कहना है कि पंचायत की मुखिया एवं पंंचायत सेवक काफी लपरवाही किये हैं। मुखिया अपने पंचायत के लोगों से मतलब नही रखती है। ऐसे समय पर जब सरकार हरसंभव मदद का आश्वासन दे रही है, सूचना देने के बावजूद इनलोगों के द्वारा सहयोग नही करना संवेदनहीनता दर्शाता है। वृद्धा की मौत की सूचना पाकर बीडीओ सुलेमान मुंडारी और पंचायत सेवक मृतक के घर पहुँचकर मामले की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए 6000 रूपये का सहयोग किया और परिवार के सदस्यों को स्थानीय डीलर के द्वारा पचास किग्रा चावल तत्काल देने को कहा। वहीं मुखिया गीता देवी मौके पर पहुँच सभी दस असहाय परिवार को 10-10 किग्रा चावल उपलब्ध कराई। मृतिका के पति को नगद पांच सौ रूपये भी दी। पीड़ित परिवार का राशन कार्ड नही होने वृद्धावस्था पेंशन योजना में नाम नही होने की जानकारी पर बीडीओ ने तत्काल ऐसे लोगों का नाम जोड़ने की बात कही। साथ ही ऐसी घटनाओं से मुखिया और पंचायत सेवक को सबक लेने का चेतावनी दिया। अधिकारियों ने सोमारी देवी की मौत का कारण उसकी बीमारी बताते हुए आस पास के आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस बाबत बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने बताया कि लछु लोहरा का परिवार असहाय और गरीब है। ऐसे लोगों को प्राथमिकता देकर सहयोग करने की आवश्यकता है। वृद्धा की मौत बीमारी के कारण हुआ है,भूख से मृत्यु का कोई प्रमाण नही मिला है। वह वृद्ध होने के साथ ही लकवाग्रस्त थी, सो सामान्य मृत्यु हुई है। सहयोग राशि एवं अनाज उपलब्ध कराया गया है। आवेदन देने का निर्देश पंचायत सेवक को दिया हूँ जल्द ही राशन कार्ड में नाम जोड़ा जाएगा और वृद्धावस्था पेंशन योजना की लाभ भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *