जांच के लिए सप्लाई इंसलेक्टर के आने की भनक से कोटेदार ने किया वितरण बन्द

जांच के लिए सप्लाई इंसलेक्टर के आने की भनक से कोटेदार ने किया वितरण बन्द
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- अर्जुन सिंह चोपन ब्लाक ब्यूरो चीफ (चोपन/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- संवाददाता- (सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
डाला सोनभद्र:- चोपन ब्लाक के ग्राम सभा कोटा में कोटेदारों द्वारा अनियमितता की हदें पार कर महामारी से भी ज्यादा शोषण कर रहे उचित दर बिक्रेता। बीते दिनों 03/04/2020 को कोटेदारों द्वारा हो रही धांधली की समाचार लगने पर आज जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को जांच हेतु कोटा क्षेत्र के नौटोलिया स्थित सूर्यप्रकाश जी के दुकान भेजा गया । जहां जांच की सूचना पहले ही कोटेदार को लग गयी थी जिससे ऐसे स्थिति में भी महामारी से झेल रहे लोगो का राशन वितरण दिन भर बन्द कर दिया गया। आदिवाशी क्षेत्र के वजह से ग्रामीण बहुत दूर -दूर से चल कर आते है । ग्रामीण धूप में आते और पूछ कर चले जाते। जिसमे जांच के द्वारा कुछ लोगों का जांच किया गया ।वही नन्दलाल पुत्र स्व.गणेश ने बयान दिया कि मेरा कार्ड मेरी पत्नी के नाम से है जिस पर 8 युनिट बना है किंतु मुझे 30 किलो राशन 72 रु. में मिलता है।

जांच के दौरान ऐसे कई कार्ड धारक का मामला सामने आया जिसमें कुछ लोगो के परिवार का नाम कई बार आधार कार्ड जमा करने के बाद भी कार्ड लिंक नहीं हो पाया तथा ग्राहकों के बयान के आधार पर कुछ मूल्यों में भी भिन्नता पाई गई ।ये प्रक्रिया वर्षो से चली आ रही है जब गांव का कोटेदार ही अपने गांव को लूट रहा है तो दूसरों को क्या कहा जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *