सोनभद्र जिला अधिकारी एसराज लिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बॉर्डर पर तैनात झारखंड राज्य

संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र   स्थानीय थाना जो झारखंड बॉर्डर से सटा हुआ रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है कोरोना महामारी बीमारी के दौरान लॉक डाउन के मद्देनजर आज दोपहर लगभग 2:00 बजे औचक निरीक्षण में पहुंचे सोनभद्र जिला अधिकारी एसराज लिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बॉर्डर पर तैनात झारखंड राज्य के बंशीधर नगर की फोर्स व उत्तर प्रदेश विंढमगंज थाने की फोर्स का हाल जाना तथा मौके पर मौजूद विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह से  सटे राज्य झारखंड के गढ़वा जिला में कोरोना पीड़ित अभी तक कोई मिला है या नहीं पूछा गया जिस पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक झारखंड राज्य के

गढ़वा जिला में कोरोना का एक भी केस नहीं मिले हैं व इस मार्ग से आवागमन के बावत पूरी जानकारी हासिल की तथा बॉर्डर सील के बाबत भी कुछ निर्देश दिए तथा लॉक डाउन की स्थिति में बॉर्डर पर तैनात सत्यनारायण प्रसाद राही से आने जाने वाले राहगीरों , टू व्हीलर ,फोर व्हीलर तथा खाद्यान्न ढो रही गाड़ियों का मौका मुआयना व कोरोना चेक अप के बारे में पूछताछ की पूछताछ मे यह बताया गया कि अभी तक कोरोना चेकअप से संबंधित किसी भी तरह का कोई उपकरण बॉर्डर पर मुहैया नहीं कराई गई है जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से बात कर जल्द चेकअप संबंधित उपकरण मुहैया कराने की बात कही तथा विंडम गंज थाने का भी मौका मुआयना किया थाने में साफ-सफाई के साथ-साथ अभिलेखों के रखरखाव के बारे में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया व स्थानीय बैंकों में खाताधारकों के द्वारा लगने वाले भीड़ के मद्देनजर बताया गया कि प्रतिदिन खाता क्रमांक 1 से 9 तक के क्रम से बैंकों में लेनदेन की प्रक्रिया अपनाई जाए व कोरोना महामारी के मद्देनजर एक दूरी जो निर्धारित की गई है उसका अक्षरसः पालन हो नाक व मुंह पर मास्क लगाना तथा समय-समय पर अपने हाथों को भी साफ करते रहना के बारे में लोगों को अवगत कराते रहने की बात बताइए तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी के दौरान चिन्हित किराना के दुकानों पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मी बताए हुए स्थानों पर निगरानी करेंगे इस दौरान मौके पर दुद्धी उप जिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, दुद्धी क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *