दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में अचानक धमके डीएम और एसपी

दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में अचानक धमके डीएम और एसपी
सबे बारात पर कोई एक मौलाना जाकर कब्रिस्तान पर सबके तरफ से फतेह पढ़ दे-डीएम

दो छात्रों को देख अधिकारियों के माथे पर बल, कमेटी ने बताया लॉक डाउन के कारण फंसे

लोगों को कॅरोना के प्रति करें जागरूक-एसपी

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र। जिला अधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज बुधवार को दोपहर दारुल उलूम कादरिया नूरिया मदरसे में औचक पहुंच जायजा लिया। मौके पर मौजूद मदरसा प्रबंधन से मिलकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील भी किया। अधिकारिद्वय ने लॉक डाउन के मद्देनजर बहुत ही एहतियात बरतने के निर्देश दिए। मदरसा संचालन कमेटी के प्रबंधक मु. हसनैन, सादिक अली व सलाउद्दीन से ली लॉक डाउन के बाबत जानकारी लेते हुए मदरसा की इन दिनों गतिविधियों और अध्ययनरत छात्रों की बावत भी जानकारी लेते हुए लॉक डाउन तक मदरसा किसी हाल में संचालित न करने एवं बच्चों को न बुलाने के निर्देश दिए।

मदरसे में मौजूद स्टाफ से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की। मदरसे के मुल्ला, मौलवी, व धर्मगुरुओं से मुस्लिम त्योहार, जुमा की नमाज व पंचगाने की नमाज अपने घरों में ही अदा कराने की अपील की। किसी एक-दो मौलाना द्वारा सबे बारात पर कब्रिस्तान जाकर सबके तरफ से मरहुमीन की कब्रों पर फातिहा पढ़ने के सुझाव भी दिए। मदरसे में दो छात्रों को देख अधिकारीद्वय एक बार सकते में आ गए। मगर मौके पर मौजूद प्रबंधक हसनैन अंसारी ने बताया कि ये दो छात्र अशरफ और तौकीर हैं। ये दोनो छात्र राबिया (हाई स्कूल समकक्ष) के स्टूडेंट्स हैं। ये कटियार के रहने वाले हैं। मदरसा बैंड होने के बाद इन दोनों ने ट्रेन का रिज़र्वेशन भी कर लिया था मगर ट्रेनें कैंसिल होने के कारण ये घर नही जा सके। अपने हाथ मदरसे में ही कहते-बनाते हैं। सबे बारात का पर्व घरों में रहकर अकीदत के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार ब्रिजेश वर्मा, सी ओ संजय वर्मा सहित अन्य अधिकरी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *