अफवाह की वजह से बैंक पर लगी सैकड़ों लोगों की भीड़

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन /सोनभद्र – यह तस्वीर आपको इस कोरोना महामारी के बीच विचलित कर सकती है l
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद (इंडियन )बैंक की शाखा है l किसी ने गांव में अफवाह फैलाई की बैंक में सब का खाता बंद हो गया है l इतना सुनते ही सैकड़ों ग्राम वासियों की भीड़ बैंक पर जमा हो गई l सभी लोगों को अपने पैसों की चिंता होने लगी क्योंकि यह उनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई थी l शाखा प्रबंधक ने टोकन बाँट कर बड़ी मुश्किल से वहां से उस भीड़ को हटाया l


मेरे द्वारा जब इस बाबत शाखा प्रबंधक चंदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस महामारी में ऐसी अफवाहों की वजह से बैंक स्टाफ को बहुत समस्या हो रही है l उन्होंने अफवाहों को निराधार बताया l चंदन जी ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड और बैंक डिटेल में अंतर है l उनका खाता हेड ऑफिस से रोक दिया गया है l ऐसे लोगों को केवाईसी फॉर्म के साथ, आधार और form-16 या पैन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी है l इसको जमा करने की कोई समय सीमा नहीं है l यह कभी भी जमा हो सकता है l जनता का जो धन उनके खातों में जमा है या तो फिर जो सरकारी धन या सुविधाएं आ रही हैं वह उनके खातों में सुरक्षित पहुंच रही हैं l लोग इससे निश्चिंत रहें l


जिनका आधार लिंक नहीं है l वे लोग अभी बैंकों में लिंक कराने ना आए l ऐसे लोग बैंक के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकते हैं l ऐसे लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी l बैंक से उन्हें पैसा दे दिया जाएगा l
सबसे बड़ी बात इलाहाबाद बैंक का सिर्फ नाम बदला है l इलाहाबाद बैंक के पासबुक, खाता नंबर, आईएफएससी कोड, चेक बुक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है l यह पूर्व की तरह ही कार्य करते रहेंगे l इसको लेकर किसी को भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है l
इलाहाबाद बैंक कोन के बैंक मित्र पुष्पराज जी ने बताया कि महामारी को ध्यान में रखकर ही सारा कार्य किया जा रहा है l जिससे किसी को किसी भी तरह की असुविधा ना हो l मौके पर बैंक के स्टाफ अमरेश प्रताप, सत्यप्रकाश, विष्णु केसरवानी, सुदेश्वर , संतोष आदि उपस्थित रहे l बैंक के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखकर ही पैसे का वितरण किया जा रहा है l
नोट- केवाईसी जमा करने के लिए 22 मई तक का टोकन बांट दिया गया है l शाखा प्रबंधक चंदन कुमार जी ने जनता से अपील की कि नए केवाईसी वाले 22 मई के बाद ही शाखा से संपर्क करें l शाखा में अन्यथा आकर किसी भी तरह की भीड़ ना लगाएं l घर पर रहे अपने को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *