नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगों को किया जागरूक..!

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


आज नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से संबंध नेहरू युवा केंद्र में जिला सोनभद्र युवा समन्वयक अनिल सिंह के आदेशानुसार समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कराने का आरोप सेतु एप इंस्टॉल कराने का कोविड-19 से कैसे बचाव हो सके सोशल डिस्टेंसिंग के नियम मार्क्स लगाना बार बार साबुन से हाथ धोना सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और युवा मंडलों को निर्देशित करते हुए अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने को कहा उसी क्रम में रावर्टसगंज ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्याम उमर व चोपन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल जायसवाल के द्वारा 170 लोगों के फोन के माध्यम से और अपने आसपास के लोगों के द्वारा लोगों के सोशल डिस्टेंस बनाते हुए घरों तक जाकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा कर इंस्टॉल कराया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी कोविड-19 के तहत लोगों को जागरूक कराया गया और लोगों को मार्क्स लगाना इत्यादि चीजों की विस्तृत से जानकारी दी गई।

यही क्रम सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है नेहरू युवा केंद्र हर समय आम जनमानस वह सरकार के साथ खड़ी है रावटसगंज ब्लॉक में श्याम उमर, मुकेश मिश्रा,प्रियंका सिंह,पूनम सिंह, चतरा ब्लाक में आलोक देव पांडे चोपन ब्लाक में राहुल कुमार जायसवाल व आरती कुमारी नगवा ब्लॉक में राजकुमार दुद्धी ब्लाक में नीरज कुमार अग्रहरि बभनी ब्लाक में आदित्य सौरभ चतुर्वेदी पुष्पा देवी म्योरपुर ब्लाक में विनीत कुमार कृष्ण कुमार घोरावल ब्लाक में सुशील कुमार अनीश पटेल इन सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा भी अभी तक 2000 लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करा दिया गया है आज चोपन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक राहुल जायसवाल के द्वारा युवाओं आरोग्य एप्प इंस्टाल कराया जा रहा है एप्प इंस्टाल करने में मनीष जायसवाल ,शाहनवाज खान व सानिया ख़ानम इत्यादि अन्य युवा साथी रहेें और नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जिला अधिकारी महोदय जी के साथ उनके आदेशानुसार हर समय उनके साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *