डॉ ब्रजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री कोवीड केयर में ग्यारह हजार रुपये का चैक उपजिलाधिकारी को सौंपा…..

जिला सावंददाता- मौ काशिफ अली(रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
रामपुर मनिहारान के गांव जगरौली डॉक्टर बृजपाल सिंह क्लिनिक के प्रबंध निदेशक व जगरौली के ग्राम प्रधान डॉक्टर ब्रजपाल सिंह ने अपनी नेक कमाई में से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व पीड़ित मरीजों के इलाज में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11,000 रुपये का चैक उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान को सौंपा।
इस अवसर पर डॉ ब्रजपाल सिंह ने कहा कि समूचे विश्व मे कोरोना व्यापक रूप लेता जा रहा हैं। हमारा देश भी इससे अछूता नही है यहाँ भी ये वायरस दिन प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है।देश मे लगभग कई हजार लोग इस वायरस से पीड़ित है।

देश भर के डॉक्टर पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन बिना रुके कर रहे हैं।जल्दी ही सभी रोगी स्वस्थ्य हो ऐसी हमारी प्रार्थना हैं। लेकिन हम सभी को ऐसे समय मे जब संकटकाल हो तो नियमो का पूरी तरह से पालन करना चाहिए क्योंकि सभी का जीवन अनमोल हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से हम सभी की लड़ाई हैं इसमे कोई बडा या छोटा नही है।हमे चाहिए कि अपनी क्षमता के अनुरूप मदद के लिए हाथ बढ़ाये जिससे देश भर में कोरोना से जम कर मुकाबला कर के इस वायरस को खत्म किया जा सके डॉ ब्रजपाल सिंह ने अपील करते हुए कहा कि हमे स्वयं के, समाज के तथा राष्ट्र हित के लिए लॉक डाउन का पालन करना चाहिए ओर हम सभी अपने घरों में ही रहे। खाद्यान्न के लिए बेवजह हाय तौबा ना ना मचाये इस बात का भी पूरी तरह ध्यान रखें कि हमारा कोई पड़ोसी भूखा ना रहे।उसकी मदद करें या समय रहते सरकार द्वारा निर्धारित सेवाओं को मोबाइल के माध्यम से सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *