अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया शबे बरात का त्यौहार तरह-तरह के हलवा बनाकर दिलाया फातिहा

अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया शबे बरात का त्यौहार
तरह-तरह के हलवा बनाकर दिलाया फातिहा
लॉक डाउन के कारण कब्रिस्तान न जाकर लोग घरों से ही अपने मरहुमीन को किया याद

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/सोनभद्र /उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र । स्थानीय कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचलों में शबे बरात का त्यौहार गुरुवार को पूरी श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया गया। इस मुबारक मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर रोशनी का भी एहतमाम किया। पूरी रात लोग नमाज, तिलावत, इबादत में मशगूल रहे। शुक्रवार की भोर में इबादतगुजार लोग शबे बारात के 10वीं की रोजे के मद्देनजर सहरी किए। तत्पश्चात दुआख़्वानी में शरीक होकर दुआ-ए-मगफिरत अपने लिए करने के साथ-साथ अपने घर व खानदान के मरहूमीनों (स्वर्गवासी) के लिए बख्शीश की दुआ मांगे।

शबे रात को मगरीब (सूर्यास्त) के बाद लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने-अपने खानदान के पर्दा करने वाले लोगों की याद में घर से ही फतेहा पढ़ी जो अनवरत आज सूर्योदय की नमाज तक चलता रहा। इस अवसर पर लोग अपने घरों में चना, बेसन, आटा, खोवा, मैदा, सूजी, गरी से निर्मित लजीज हलवा बनाकर फातेहा कराया। गुरुवार को सूर्यास्त के पूर्व ही पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ पूरे कस्बे सहित रेलवे स्टेशन मोड़ बढनीनाला स्थित मुस्लिमों के कब्रिस्तान पर जाकर स्वयं जम गए। भूले से एक-दो लोग फातेहा पढ़ने गए तो पुलिकर्मियों ने 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने का हवाला देते हुए उसका नाम पता नोट किया। पुलिस की यह प्रक्रिया जंगल मे आग की तरह फैल गई और लोग कानूनी पचड़े में न पड़ने को लेकर अपने घरों से ही फातेहा पढ़े। उधर हजरत नसीरे मिल्लत, उनके साहबजादे हाफिज मसऊद रज़ा, मुफ़्ती महमूद साहब, मौलाना नजीरुल कादरी, पेशईमाम हाफिज सईद अनवर सहित अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मु.शमीम अंसारी की लॉक डाउन के मद्देनजर अपने घरों में इबादत करने की अपील बेहद कारगर और सार्थक रही। आमजन के मस्तिष्कपटल पर घरों में ही इबादत करने की अपील छाई रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *