डीपीआरओ ने सचिव एवं सफाईकर्मियों को दी सेनेटाइज करने की ट्रेनिंग

डीपीआरओ ने सचिव एवं सफाईकर्मियों को दी सेनेटाइज करने की ट्रेनिंग

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में सतर्कता बढ़ा दी है।गांव में युद्धस्तर पर सेनेटाइज कराने का अभियान जारी है। शुक्रवार को दुद्धी ब्लाक पहुंचे डीपीआरओ आरके भारती ने सचिवों के साथ बैठक कर, पूरे गांव को सेनेटाइज करने के निर्देश दिये।बैठक के बाद डीपीआरओ श्री भारती ने अपने हाथों से मशीन द्वारा ब्लाक के प्रमुख स्थानों को सेनेटाइज करते हुए,ट्रेनिंग दी।उन्होंने कहा कि गांव के हर घर को सेनेटाइज करना अनिवार्य है।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।उन्होंने कहा कि पहले ब्लीचिंग से सेनेटाइज किया जायेगा, उसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर,सेनेटाइज की जायेगी।उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में रहकर, गांव में सफाई व सेनेटाइज प्रक्रिया में लगे रहें।शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।एडीओ पंचायत राविदत्त मिश्रा ने कहा कि प्रतिदिन गांवों का औचक निरीक्षण कर,सेनेटाइज प्रगति का जायजा लिया जायेगा।इस मौके पर अनिल कुमार, सचिव यशवंत गौतम, कमलेश भारती, बीबी भारती, संजय यादव,उमेश चंद,गुडडूगुप्ता, राघवेंद्र सिंह, महिपाल लकड़ा,चान्दनी गुप्ता, राजेश कनौजिया, जयप्रकाश, राधेश्याम समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *