दुद्धी जन सेवा समिति ने पुलिस प्रशासन,डॉक्टर की टीम, किसान व सफाई कर्मियों के भव्य सम्मान पुष्प वर्षा व वन्दन आरती

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल-संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्यूरो


कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों का सेवा सबसे बड़ी सेवा है-अनिल कुमार (किसान बीज भंडार)

तहसील दुद्धी जिला-सोनभद्र की बहुत ही सक्रिय दुद्धी जन सेवा समिति ने कोरोना महामारी में दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस अधिकारियों व पुलिकर्मियों, डॉक्टर, सफाईकर्मी, किसान,लाईनमैन, सेनेटाइजिंग मैन, गैस सिलेंडर वितरक कर्मी,पत्रकार सहित अन्य जनों का थाना कोतवाली दुद्धी के प्रांगण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपरोक्त जनों का विधिवत स्वागत वन्दन पूजन अर्चन किया गया।

उपरोक्त कोरोना योद्धाओं का स्वागत सम्मान दुद्धी जन सेवा समिति परिवार की दो बिटिया कु०अंशिका सिंह व कु०महिमा सिंह द्वारा पुष्प वर्षा व आरती कर किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक कमलेश मोहन, अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अनुरोध मोनू भोजवाल, महामंत्री रूपेश जौहरी, आलोक अग्रहरि, अविनाश वाह वाह, कृष्णदत्त तिवारी,कोषाध्यक्ष अवधेश जौहरी, विकास मद्देशिया,अमरनाथ जायसवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि समिति उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करती है कि जो इस भयंकर महामारी के संकट की घड़ी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। समिति उन सभी सहयोगी गणों का भी आभार व्यक्त करती है जिन्होंने अपना सहयोग समिति को दिया है। मैं किसानों को भी बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जो अपना हर सम्भव मदद समिति को दे रहें हैं। और आगे भी सेवा करते रहेंगे