जरूरतमंदों का पेट भर रही अन्नपूर्णा किचेन

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में कुल मिलाकर 711 कम्युनिटी किचन संचालित हैं जिनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 62 हजार 873 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 681 कम्युनिटी किचन, ब्लाक स्तरों पर कम्युनिटी किचन व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 10 कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित 21 क्वारंटीन केन्द्रों में 1685 व्यक्तियों के खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों में 18 हजार 618 राशन किट मुहैया कराया गया।

जिले में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा लगभग 3 हजार नागरिकों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। इस प्रकार जनपद में कुल 711 कम्युनिटी किचन एवं 21 क्वारंटीन केन्द्रों के माध्यम से 62 हजार 873 व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *