सोनभद्र में अभी तक कोई कोरोना वायरस पाजिटिव मरीज नहीं : सीएमओ

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । देश व प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते रोगियों के बीच चार राज्यों की सीमाओं को जोड़ने वाला एकमात्र जिले सोनभद्र के लिए राहत यह है कि अभी तक यहाँ एक भी मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव नहीं मिले हैं। जबकि अब तक जिले से कुल 149 संदिग्ध लोगों के सैम्पल जाँच हेतु वाराणसी भेजे जा चुके हैं और 64 लोगों के नेगेटिव रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को मिल गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की साँस ली है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने बताया कि “अब तक कुल 149 मरीजों के सैम्पल जाँच के लिए बीएचयू भेजा गया था जिनमें से 64 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, शेष रिपोर्ट का इंतजार है।
भविष्य की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हमने सीएचसी मद्धुपुर में 30 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल डेवलप किया है। यदि भविष्य में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता है तो उसका इलाज वहीं किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *