जौनपुर क्वारन्टीन सेंटर से दुद्धी आये 3 युवकों की होगी कोविड-19 की जांच,सतर्कता बढ़ी

Big ब्रेकिंग………डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल पर

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पहुँचकर क्वारन्टीन सेंटर से आए युवकों की जाँच पड़ताल



प्रशासन भी सतर्कता दिखाते हुए जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक में झारोकलां गाँव की पुरी तरह सील करने की तैयारी

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी क्षेत्र के ग्राम झारोकला को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैरिकेट कर,चारों तरफ से सील करने की कार्यवाही गुरुवार को की गई। प्रशासन ने यह कदम जौनपुर क्वारंटिन सेंटर से लौटे 3 युवकों के कोरोना वायरस की जांचतक के लिए एहतियातन उठाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू 22 वर्ष पुत्र रामऔतार, राहुल 18 वर्ष व राजन 16 वर्ष पुत्रगण जयमंगल निवासी ग्राम झारोकला बाहर कमाने गये थे। प्रथम चरण की लाकडाउन घोषित होने के बाद घर लौट रहे इन तीनो युवकों को जौनपुर में रोककर,14 दिनों के लिए एक क्वारन्टीन सेंटर में रख दिया गया।क्वारन्टीन अवधि पूरी होने के बाद अभी दो तीन दिन पूर्व ये तीनों घर आये थे। गुरुवार को जौनपुर से आई खबर ने प्रशासनिक अमले में खलबली मचा दी। एसडीएम दुद्धी सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिस क्वारन्टीन सेंटर में ये लोग रुके थे, वहां पर एक केस कोरोना पॉजिटिव मिल गया है। जिसके कारण सतर्कता की दृष्टि से गांव को सील कर, युवकों की पुनः जांच कराई जायेगी। इसके लिए जिले की एक्सपर्ट टीम एवं एम्बुलेंस आ रही है। दुद्धी सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार एक्का ने कहा कि जौनपुर के जिस क्वारन्टीन सेंटर में ये लोग थे, वहां एक केस पाजिटिव मिली है।

इसलिए क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर इनकी भी जांच होगी। गांव को वैरिकेट कराने में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती अपने अधीनस्थों के साथ लगे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, बीडीओ, एडीओ पंचायत, कोतवाल समेत कई अधिकारी पहुंच चुके थे। जिलाधिकारी व डीपीआरओ के भी पहुंचने की सूचना थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *