बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लोगो को किया गया जागरूक

जिला संवाददाता- जगबली प्रसाद/कोन /चोपन /सोनभद्र
कैमरामैन – गोलू पासवान
कोन – बेसिक शिक्षा के मुखिया बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल सोनभद्र, चोपन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार ने आज कोटा, कोन, कचनरवा क्षेत्र का दौरा किया l वह कोन के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बन रहे कम्युनिटी किचन के भोजन को देखें और वहाँ उपस्थित लोगों में भोजन का वितरण भी किया l वहां पर उपस्थित लोगों से उन्होंने दूरी बनाकर रखने को कहा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा, जिससे किसी को कोरोना नामक महामारी से अपनी जान गवानी ना पड़े l विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगबली प्रसाद को बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप और प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने की बात भी कही ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके l

नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर वह कोन, कचनरवा, किशनपुरवा, चेरोडीह आदि जगह पर सरकारी राशन की दुकानों और विद्यालयों के कम्युनिटी किचन पर जाकर सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों को जागरूक भी किया तथा सबको कोरोना महामारी से बचने का तरीका भी बताया lआज सरकारी राशन की दुकानों पर सर्वर ठीक ना होने के कारण जनता को बहुत समस्याएं भी हुई l कुछ लोग तो धूप से बचने के लिए मंदिरो में भी शरण लिए दिखाई दिए l

अधिकारियो की बातो से सब लोग बहुत ख़ुश हुए l मौके पर अधिकारियों के साथ एसआरजी विद्यासागर, देवेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, संजीव कुमार ,आदि लोग मौजूद थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *