संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य से मिलकर बीजेपी नेताओं ने कहा, सीएमओ व सीएमएस सरकार की छवि बिगाड़ने में जुटे हैं

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य से मिलकर जनपद की बदहाल व बेपटरी हो चली स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है ।

उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ व सीएमएस दोनों सरकार की छवि खराब कर रहे है । बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रमण पर आए संयुक्त निदेशक डॉक्टर ओपी सिंह से मिलकर श्री तिवारी ने कई गंभीर समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया । बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की आपसी तनाव के चलते जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है । उन्होने कहा कि दोनों अधिकारी कभी भी फोन नहीं उठाते । जिले में पीएचसी और सीएचसी पर तैनात तमाम चिकित्सक पेट दर्द जैसी शिकायत पर भी मरीजों को संदिग्ध दिखाकर जिला अस्पताल भेज दे रहे हैं । इतना ही नहीं जिला अस्पताल से उन्हें ठीक बता कर घर भेज दिया जा रहा है । करोना की आड़ में इस समय मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इसके लिए दोनों अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार हैं । पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोन क्षेत्र की एक मरीज ने दम तोड़ दिया इसी तरह की स्थिति अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिल रही है । वर्तमान में करोना जैसी घातक बीमारी सबके लिए संकट का कारण बनी हुई है लेकिन यह दोनों अधिकारी शीत युद्ध में व्यस्त हैं । दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी पूर्ण काम ना करने उसका आरोप लगा रहे हैं । पीएचसी सेंटरों पर रहने वाले डॉ के पास मास्क व सेनिटाइजर तक नहीं है । जिला अस्पताल परिसर में स्थित समस्त चिकित्सा विंग की स्थिति लुंज पुंज हो चुकी है । हेरिटेज के द्वारा चलाया जा रहा सेंटर जो सीएमएस और सीएमओ कहते है यह हमारे अधीन नहीं है पूर्णतया नियंत्रण के बाहर काम कर रहा है ।मरीजों से डायालसीस के नाम पर परेशान किया जा रहा है । यही स्थिति जिले में स्थित तमाम सीएचसी व पीएचसी की बनी हुई है, जहां गंभीर रूप से बीमार अन्य मरीजों को भी अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा है मजबूरन उन्हें निजी चिकित्सालयों में जाना पड़ रहा है । धर्मवीर तिवारी ने संयुक्त निदेशक से स्पष्ट शब्दों में कहा की यदि आप व्यवस्था सुधार सकते हैं तो सुधारें नहीं तो लॉक डाउन समाप्त होने के बाद यहां की जनता स्वयं व्यवस्था ठीक करना जानती है किसी भी कीमत पर सरकार को बदनाम नहीं होने देगी जो फर्जी सूचनाएं देकर वाहवाही लूट रहे है उसका खुलासा किया जाएगा ।

संयुक्त निदेशक में पूर्व जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया के इस संबंध में सीएमओ और सीएमएस दोनों लोगों से बात की जाए जहां-जहां कहीं भी गड़बड़ी होगी उसे सुधारा जाएगा । सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *