यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत कंट्रोल रूम पर दर्ज कराएं सूचना- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल

मथुरा /- मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सूचित किया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन, में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिये विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हेल्पलाइन संचालित की गई हैं। उन्होंने ने बताया कि शासन द्वारा जारी राज्य कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री हेल्पलाइन नं- 0522-1070 व मो0नं0- 9454441081 व ईमेल आईडी- rahat@nic.in हैं। जिसके माध्यम से यूक्रेन में फंसे जो विद्यार्थी/व्यक्ति हैं, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही फेसिलिटेट किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीलम श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा मथुरा को नोडल अधिकारी नामित किया है। जनपद स्तर पर संचालित (24×7) व्हाट्सएप्प नम्बर 9971636965, 9411968362, 9654082958 व ईमेल आईडी ddmamat07@gmail.com पर फंसे व्यक्ति/विद्यार्थियों के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना/जानकारी दी जा सकती है।

यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद मथुरा के व्यक्ति/विद्यार्थी, जो यूक्रेन में फंसे हैं के संबंध में (24×7) उक्त व्हाट्सएप्प नम्बर व 9971636965, 9411968362, 9654082958 व ईमेल आईडी ddmamat07@gmail.com पर किसी प्रकार की सूचना/निर्धारित प्रारूप पर जानकारी दी जा सकती है। राहत आयुक्त उ0प्र0 शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यूक्रेन में फंसे हुए व्यक्ति/छात्रों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था के संबंध में अपडेटेड एडवाइजरीय भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा लगातार उनकी वेबसाइट https://www.eoiukraine.gov.in/index.php में अपलोड की जा रही है। परिजन अपने फंसे हुए व्यक्तियों को भारतीय दूतावास कीव की वेबसाइट पर अपलोडेट एडवाइजरीय के अनुरूप कार्यवाही करने हेतु सूचित करें।

 

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *